
IAS Transfer: MP में 18 IAS अधिकारियों के तबादले, सृष्टि देशमुख गौड़ा बनी खंडवा की अपर कलेक्टर
भोपाल: IAS Transfer: मध्य प्रदेश सरकार में कल देर रात 18 IAS अधिकारियों के तबादले आदेश जारी किए हैं। चर्चित आईएएस अधिकारी सृष्टि देशमुख गौड़ा को खंडवा की अपर कलेक्टर बनाया गया है।

राज्य शासन ने कल देर रात 18 आईएएस अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए हैं। संजना जैन मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सतना को अपर कलेक्टर मेंहर,जगदीश कुमार गोमे उपसचिव को सीईओ जिला पंचायत सिंगरौली, हर सिमरन प्रीत कौर अपर मिशन संचालक राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल को सीईओ जिला पंचायत कटनी, अंजलि जोसेफ जोनाथन उप सचिव को सीईओ जिला पंचायत हरदा, सोजान सिंह रावत सीईओ नर्मदा पुरम को सीईओ जिला पंचायत ग्वालियर, सृष्टि देशमुख गौड़ा को अपर कलेक्टर खंडवा, निधि सिंह संयुक्त आयुक्त भू अभिलेख ग्वालियर को अपर श्रम आयुक्त इंदौर, हिमांशु जैन सीईओ जिला पंचायत शिवपुरी को सीईओ जिला पंचायत नर्मदा पुरम, सर्जना यादव अपर कलेक्टर जबलपुर को सीईओ जिला पंचायत सीहोर, वैशाली जैन एसडीओ हुजूर जिला रीवा को सीईओ जिला पंचायत एवं अपर कलेक्टर रतलाम, दिव्यांशु चौधरी एसडीओ डबरा को सीईओ और अपर कलेक्टर डिंडोरी, सृजन वर्मा एसडीओ राजस्व सिंगरौली को सीईओ और अपर कलेक्टर बुरहानपुर, अर्चना कुमारी एसडीओ शुजालपुर को सीईओ जिला पंचायत और अपर कलेक्टर अनूपपुर , शिवम प्रजापति एसडीओ खंडवा को सीईओ और अपर कलेक्टर शहडोल, सौम्या आनंद सहायक कलेक्टर शहडोल को सीईओ और अपर कलेक्टर शिवपुरी, आकिप खान सहायक कलेक्टर मंडला को एसडीओ पिपरिया नर्मदा पुरम, पंकज वर्मा सहायक कलेक्टर सिवनी को एसडीओ पुनासा जिला खंडवा और श्रीमती सपना अनुराग जैन अपर कलेक्टर बुरहानपुर को अपर संचालक नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण इंदौर पदस्थ किया गया है।





