
IAS Transfer: 2 IAS अधिकारियों के तबादले
गांधीनगर: गुजरात सरकार ने 2020 बैच के दो IAS अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए हैं।सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार सुश्री संगीता गोविंद भाई रैयानी IAS, जो खेड़ा में सुपरन्यूमरेरी एडिशनल कलेक्टर के पद पर कार्यरत थीं, को गुजरात शहरी आजीविका मिशन, गांधीनगर का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है। उनकी नियुक्ति से कु. VI पटेल, IAS, इस पद के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त होंगी।
एक अन्य महत्वपूर्ण बदलाव में, रोहित भाई नानूभाई डोडिया,IAS, जो पहले साबरकांठा-हिम्मतनगर में सुपरन्यूमरेरी एडिशनल कलेक्टर के पद पर तैनात थे, को गांधीनगर में अतिरिक्त उद्योग आयुक्त नियुक्त किया गया है। वे के सी संपत, आईएएस की जगह लेंगे, जिनके पास इस पद का अतिरिक्त दायित्व था।





