IAS Transfer: 4 IAS अधिकारियों के तबादले

666
IAS Transfer

IAS Transfer: 4 IAS अधिकारियों के तबादले

गांधीनगर: गुजरात सरकार ने 4 IAS अधिकारियों के स्थानांतरण एवं नियुक्ति आदेश जारी किए है।

अधिकारियों के नाम और उनकी पदस्थापना इस प्रकार है:

राजकोट नगर निगम, राजकोट के नगर आयुक्त डीपी देसाई (IAS 2008) का तबादला कर दिया गया है तथा उनकी सेवाएं अहमदाबाद शहरी विकास प्राधिकरण (AUDA), अहमदाबाद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के पद पर नियुक्ति के लिए शहरी विकास एवं शहरी आवास विभाग के अधीन रहेंगी। वे गांधीनगर शहरी विकास प्राधिकरण (GUDA), गांधीनगर के सीईओ का अतिरिक्त प्रभार संभालेंगे।

तुषार दलपत भाई सुमेरा (IAS:2012), कलेक्टर, भरूच को स्थानांतरित कर दिया गया है और उनकी सेवाएं नगर आयुक्त, राजकोट नगर निगम, राजकोट के पद पर नियुक्ति के लिए शहरी विकास और शहरी आवास विभाग के अधीन रखी गई हैं।

Also Read: New DG EOW: वरिष्ठ IPS अधिकारी उपेंद्र जैन ने DG EOW का कार्यभार ग्रहण किया

गौरांगभाई एच मकवाना (IAS:2012) , प्रबंध निदेशक, औद्योगिक विस्तार ब्यूरो (इंडेक्स-बी), गांधीनगर को कलेक्टर, भरूच के पद पर स्थानांतरित किया गया है।

तुषार मोहनलाल ढोलकिया (IAS::2009) , नागरिक आपूर्ति निदेशक और पदेन अतिरिक्त सचिव, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग, सचिवालय, गांधीनगर को गुजरात अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड, गांधीनगर का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

Also Read: Patwari Caught Taking Bribe : रतलाम में 40 हजार रुपए की रिश्वत लेते पटवारी रंगे हाथों पकड़ाया!