IAS Transfer Cancelled: सरकार ने कुछ ही घंटों में IAS अधिकारी के आदेश में संशोधन किया!

518
IAS Transfer & Additional Charge

IAS Transfer Cancelled: सरकार ने कुछ ही घंटों में IAS अधिकारी के आदेश में संशोधन किया!

 

विनोद काशिव की रिपोर्ट 

 

रायपुर::छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा कल दिन में भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2007 बैच के अधिकारी जनक प्रसाद पाठक को आयुक्त बिलासपुर संभाग पदस्थ करने संबंधी आदेश जारी किए थे। लेकिन, रात होते-होते उक्त आदेश में संशोधन करते हुए पाठक को आयुक्त उच्च शिक्षा के पद पर पदस्थ करने संबंधी दूसरा आदेश जारी किया गया।

इस संबंध में राज्य शासन द्वारा जारी आदेश में बताया गया है कि 2008 बैच के IAS अधिकारी महादेव कावरे को रायपुर संभाग के आयुक्त के साथ-साथ अब बिलासपुर संभाग के आयुक्त का भी अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

Screenshot 20240829 121847 047 IMG 20240828 WA0136 1

रायपुर के प्रशासनिक गलियारों में यह चर्चा जोरों पर है कि आखिर कुछ ही घंटे में बिलासपुर संभाग के आयुक्त जैसे महत्वपूर्ण जिम्मेदारी के बाद पाठक के प्रभार को फिर क्यों बदला गया और उन्हें पुनः वापस उच्च शिक्षा आयुक्त बना दिया गया।

सरकार ने पाठक के तबादला आदेश में कुछ ही घंटे में संशोधन क्यों किया, यह तो वह ही जाने,लेकिन इससे सरकार की प्रशासनिक कार्य प्रणाली पर प्रश्न चिन्ह जरूर लग रहा है?