IAS Transfer in AP: 5 IAS अधिकारियों के तबादले 

485
IAS Transfer in AP

IAS Transfer in AP: 5 IAS अधिकारियों के तबादले 

आंध्र प्रदेश सरकार ने हाल ही में 5 IAS अधिकारियों के स्थानांतरण एवं नियुक्ति आदेश जारी किए हैं।

अधिकारियों के नाम और उनकी पदस्थापना इस प्रकार है;

नियुक्ति आदेशों की प्रतीक्षा कर रहे डी. रोनाल्ड रोज़ (IAS:2006:एपी) को सचिव (बीएंडआईएफ), वित्त विभाग के पद पर नियुक्त किया गया है।

समाज कल्याण विभाग के सचिव के कन्ना बाबू (IAS:2006:एपी) को नगर प्रशासन एवं शहरी विकास विभाग के सचिव के पद का पूर्ण प्रभार सौंपा गया है।

Also Read: ACB Trap: 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते SDM रंगे हाथों गिरफ्तार

नियुक्ति आदेशों की प्रतीक्षा कर रहे बी अनिल कुमार रेड्डी (IAS:2017:एपी) को स्वच्छ आंध्र निगम का एमडी नियुक्त किया गया है।

स्वच्छ आंध्र निगम के एमडी गंडम चंद्रुलु (IAS:2010:एपी) को श्रम, कारखाना, बॉयलर और बीमा चिकित्सा सेवाएं के पद पर स्थानांतरित किया गया है।

नियुक्ति आदेशों की प्रतीक्षा कर रहे डी. हरिता (IAS:2018:एपी) को कृषि एवं सहकारिता विभाग में उप सचिव पदस्थ किया गया है।

Also Read: निर्दलीय विधायक नरेश मीणा द्वारा SDM अमित चौधरी को थप्पड़ जड़ने की घटना से बढ़ा बवाल