IAS Transfer in CG: 11 IAS अधिकारियों के तबादले, 2016 बैच के अधिकारी रवि मित्तल बने आयुक्त जनसंपर्क 

438

IAS Transfer in CG: 11 IAS अधिकारियों के तबादले, 2016 बैच के अधिकारी रवि मित्तल बने आयुक्त जनसंपर्क 

विनोद काशिव की रिपोर्ट 

 

रायपुर: राज्य सरकार ने बुधवार को भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के 11 अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए है।

इन आदेशों में जनसंपर्क आयुक्त मयंक श्रीवास्तव की सेवाएं गृह विभाग को लौटाई गई है।जशपुर कलेक्टर रवि मित्तल को जनसंपर्क आयुक्त को जिम्मेदारी दी गई है।

रवि 2016 बैच के IAS अधिकारी हैं।

*यहां देखिए पूरी तबादला सूची*

IMG 20241022 WA0151