रायपुर: छत्तीसगढ़ सरकार ने डॉ आलोक शुक्ला प्रमुख सचिव को लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण और चिकित्सा शिक्षा विभाग के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर दिया है। उन्हें उनके वर्तमान दायित्व संसदीय कार्य विभाग, कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा और रोजगार विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग के प्रभार के साथ-साथ अब ग्रामोद्योग विभाग और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग का भी अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
वे छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल और माध्यमिक शिक्षा मंडल के अध्यक्ष भी बने रहेंगे।
एक अन्य आदेश में डॉक्टर मनिंदर कौर द्विवेदी को प्रमुख सचिव लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा चिकित्सा विभाग का प्रभार सौंपा गया है। इस संबंध में जारी आदेश की प्रति हम दे रहे हैं: