IAS Transfer: CG में 3 IAS अधिकारियों के तबादले 

479
IAS Transfer

IAS Transfer: CG में 3 IAS अधिकारियों के तबादले 

विनोद काशिव की रिपोर्ट 

रायपुर: छत्तीसगढ़ सरकार ने कल रात 3 IAS अधिकारियों के प्रभार में फेरबदल किया है।

भारतीय प्रशासनिक सेवा में 2005 बैच के अधिकारी एस प्रकाश से संसदीय कार्य विभाग का प्रभार ले लिया गया है। वे आयुक्त परिवहन और सचिव परिवहन विभाग का दायित्व यथावत देखते रहेंगे।

IMG 20250128 WA0013

2006 बैच के अधिकारी डॉक्टर सी आर प्रसन्ना सचिव सहकारिता विभाग को राज्यपाल का सचिव भी बनाया गया है।

2007 बैच के अधिकारी यशवंत कुमार संचालक ग्रामोद्योग और प्रबंध संचालक हथकरघा विकास एवं विपणन संघ को अब सचिव राज्यपाल पद से हटा दिया गया है। उनके पास शेष प्रभार यथावत रहेंगे।