
IAS Transfers and Promotion: गुजरात में 63 अधिकारियों के तबादले, 2009 बैच के IAS सुपर टाइम स्केल में पदोन्नत,2010 बैच के सुजीत कुमार बने अहमदाबाद के कलेक्टर
गांधीनगर: IAS Transfers and Promotion: गुजरात सरकार ने 57 अधिकारियों के तबादले और पदोन्नति आदेश जारी किए हैं। इस आदेश के तहत 2009 बैच के IAS अधिकारी सुपर टाइम स्केल में पदोन्नत किए गए हैं और उन्हें नई पदस्थापना दी गई है। जारी आदेश के अनुसार 2010 बैच के सुजीत कुमार को अहमदाबाद का नया कलेक्टर बनाया गया है। अहमदाबाद, मेहसाणा,देवभूमि द्वारका सहित कई जिलों में नए कलेक्टर पदस्थ किए गए हैं।
*यहां देखिए राज्य शासन द्वारा जारी आदेश*