IAS V/S IPS : : 2 महिला ब्यूरोक्रेट्स का झगड़ा बड़े परदे पर दिखेगा!

दो प्रोड्यूसर्स ने अलग अलग नाम से फिल्म रजिस्टर्ड करने के लिए दिया आवेदन

1606
IAS V/S IPS

IAS V/S IPS : आईएएस और आईएएस का झगड़ा बड़े परदे पर दिखेगा!

Bengaluru : कर्नाटक में आईपीएस अधिकारी डी रूपा मौदगिल और आईएएस अधिकारी रोहिणी सिंधुरी के बीच आपसी विवाद कड़वाता जा रहा है। इन अधिकारियों के बीच का ये सार्वजनिक विवाद अब बड़े परदे पर दिखाई दे सकता है। दो कन्नड़ निर्देशकों ने कथानक के आधार पर कर्नाटक फिल्म चैंबर ऑफ कॉमर्स (केएफसीसी) से फिल्मों के शीर्षक पंजीकृत करने के लिए संपर्क किया है।Karnataka:महिला Ips और Ias के बीच लड़ाई सोशल मीडिया पर आई, निजी तस्वीरें वायरल; असमंजस में बोम्मई सरकार - Karnataka: Ips D Roopa Shared Private Photos Of An Ias Rohini Sindhuri On

निर्माता प्रवीण शेट्टी दो शीर्षक लेकर आए हैं। उनमें एक ‘रोहिणी आईएएस’ हैं तो दूसरे निर्देशक नित्यानंद प्रभु ने ‘आर बनाम आर’ शीर्षक रजिस्टर्ड करने के लिए केएफसीसी से संपर्क किया है। दोनों ने आवेदन दिए हैं, लेकिन केएफसीसी का कहना है कि हम अंतिम निर्णय लेने से पहले इस मुद्दे को समिति के सामने लाएंगे।

इन दो महिला अधिकारियों के बीच का झगड़ा, उसी तरह का है, जैसे पहले पानी लेने के लिए नल के पास महिलाएं झगड़ती थीं। इस तरह का झगड़ा अब ब्यूरोक्रैसी में भी आ गया। इस तरह के व्यवहार राज्य सरकार को प्रशासन चलाने में भी परेशानियां बढ़ी है।

डी रूपा ने रोहिणी सिंधुरी के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों सहित 19 आरोप लगाए हैं। बाद में, सिंधुरी और रोहिणी दोनों ने कर्नाटक की मुख्य सचिव वंदिता शर्मा के सामने शिकायत दर्ज कराई। रोहिणी ने तो अदालत का भी दरवाजा खटखटाया, जिसके बाद 59 मीडिया संगठनों और आईपीएस अधिकारी डी रूपा के खिलाफ मानहानि करने वाली सामग्री पर पर रोक जारी की।

दक्षिण के राज्यों में ऐसे कई विवाद
आईपीएस डी रूपा को ईमानदार माना जाता है। लेकिन, सोशल मीडिया में दोनों का इस तरह का व्यवहार कहीं से भी उचित दिखाई नहीं दिया। यहीं वजह है कि मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने दोनों का तबादला कर अलग-अलग कर दिया। सरकार ने दोनों का तबादला बिना पोस्टिंग दिए किया है। दक्षिण भारत के तमिलनाडु, कर्नाटक, केरल और तेलंगाना में आईएएस और आईपीएस के बीच टकराव की घटनाएं बहुत ज्यादा है।

Additional Charge: 1987 बैच के वरिष्ठ IAS अधिकारी को मिला अतिरिक्त चार्ज