IAS Vini Mahajan Gets Additional Charge: 1987 बैच की IAS विनी महाजन को केंद्र में अतिरिक्त प्रभार

503
IAS

IAS Vini Mahajan Gets Additional Charge: 1987 बैच की IAS विनी महाजन को केंद्र में अतिरिक्त प्रभार

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा में 1987 बैच के अधिकारी मिनिस्ट्री ऑफ़ एनवायरमेंट, फॉरेस्ट और क्लाइमेट चेंज के सेक्रेटरी विनी महाजन को डिपार्टमेंट आफ ड्रिंकिंग वॉटर और सेनिटेशन के सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया है।

यह प्रभार विनी महाजन को लीना नंदन के अवकाश अवधि के दौरान दिया गया है। लीना UP कैडर की 1987 बैच की अधिकारी है।

इस संबंध में डीओपीटी ने आदेश जारी कर दिए हैं।