IAS Vivek Aggrawal: MP कैडर के वरिष्ठ IAS अधिकारी विवेक अग्रवाल को केंद्र में मिला महत्वपूर्ण अतिरिक्त प्रभार

2635
IAS Vivek Aggarwal's Tenure Extended
IAS Vivek Aggarwal

IAS Vivek Aggrawal: MP कैडर के वरिष्ठ IAS अधिकारी विवेक अग्रवाल को केंद्र में मिला महत्वपूर्ण अतिरिक्त प्रभार

नई दिल्ली: भारतीय प्रशासनिक सेवा में 1994 बैच के मध्य प्रदेश कैडर के वरिष्ठ IAS अधिकारी केंद्र में संस्कृति मंत्रालय के सचिव विवेक अग्रवाल को उनके वर्तमान दायित्वों के साथ-साथ पर्यटन मंत्रालय के सचिव का प्रभार भी अतिरिक्त रूप से दिया गया है।

Screenshot 20250808 222459 054

 कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (DoPT) द्वारा आज जारी एक आदेश के अनुसार, सक्षम प्राधिकारी ने श्री अग्रवाल को 11 अगस्त, 2025 से 4 सितंबर, 2025 तक , वर्तमान सचिव सुश्री वी विद्यावती (IAS:1991:KN) के अवकाश के दौरान, विवेक अग्रवाल को अतिरिक्त प्रभार सौंपने की स्वीकृति दे दी है ।