IAS Vivek Bhardwaj: केंद्र में 1990 बैच के IAS अधिकारी को मिले 2 विभागों के अतिरिक्त प्रभार

39

IAS Vivek Bhardwaj: केंद्र में 1990 बैच के IAS अधिकारी को मिले 2 विभागों के अतिरिक्त प्रभार

नई दिल्ली: भारतीय प्रशासनिक सेवा में 1990 बैच के वरिष्ठ IAS अधिकारी विवेक भारद्वाज, जो वर्तमान में पंचायत राज मंत्रालय में सचिव के रूप में कार्यरत हैं, को ग्रामीण विकास विभाग के सचिव और भूमि संसाधन विभाग के सचिव के पदों का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है ।

Screenshot 20260131 094831 509

कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (DoPT) द्वारा जारी एक आदेश के अनुसार, सक्षम प्राधिकारी ने विवेक भारद्वाज को 31 जनवरी, 2026 से 6 फरवरी, 2026 तक अतिरिक्त प्रभार सौंपने की स्वीकृति दे दी है। यह अतिरिक्त प्रभार शैलेश कुमार सिंह (IAS:1991:JH) की छुट्टी की अवधि के दौरान दिया गया है , जो इस पद पर नियमित पदस्थ हैं।