

IAS VL Kantha Rao Gets Additional Charge: MP कैडर के IAS अधिकारी कांता राव को केंद्र में मिला अतिरिक्त महत्वपूर्ण प्रभार
नई दिल्ली: IAS VL Kantha Rao Gets Additional Charge: MP कैडर के IAS अधिकारी कांता राव को केंद्र में अतिरिक्त महत्वपूर्ण प्रभार मिला है।
केंद्र सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा में 1992 बैच के मध्य प्रदेश कैडर के IAS अधिकारी वी एल कांता राव को कोयला मंत्रालय के सचिव का प्रभार अतिरिक्त रूप से सौंपा है।
कांता राव वर्तमान में केंद्र में खनि सचिव के रूप में कार्यरत हैं और उन्हें कोयला सचिव का अतिरिक्त प्रभार विक्रम देव दत्त की अवकाश अवधि के दौरान 23 जून तक दिया गया है।
इस संबंध में डीओपीटी ने आदेश जारी कर दिए हैं।