फोरलेन के पास मिले जले शव की हुई पहचान

633
Farmer Suicide in MP

फोरलेन के पास मिले जले शव की हुई पहचान

झाबुआ से कमलेश नाहर की रिपोर्ट

झाबुआ: शुक्रवार को फोरलेन हाईवे के पास से मिले जले हुए शव की पहचान हो गई है। मृतक झाबुआ के पास धरमपुरी गांव का बताया जा रहा है। मृतक की पहचान नादिया बाखला के रूप में हुई है। जिसकी उम्र करीब 48 साल बताई जा रही है। नादिया की पहचान गुमशुदगी रिपोर्ट और हाथ पर गुदा हुआ नाम और पूजा की माला बता रही है।

आपको बता दें कि 26 मई को गडवाड़ी गांव के पास फोरलने हाईवे पर एक जला शव मिलने से सनसनी मिल गई थी। यहां पर मवेशी चराने गए बच्चों ने लाश को देखी और परिजनों को बताया । परिजनों ने पुलिस को सूचना दी शव जला हुआ होने से उसकी पहचान नहीं हो पाई थी। शव के पास में गुलाल, अगरबती, सिक्के भी पडे हुए मिले थे तंत्र-मंत्र के चलते हत्या की आशंका भी जताई जा रही है।

हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट नहीं है।

झाबुआ कोतवाली थाना प्रभारी के मुताबिक पुलिस मामले की जांच में जुटी है। शव को रंगपुरा अनास नदी किनारे दफनाया गया था। जहां पहचान होने के बाद शव को निकाला गया और परिजनों को सुपुर्द किया गया।