कांग्रेस से टिकिट नहीं मिली तो गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से या निर्दलीय चुनाव लड़ सकती है निशा बांगरे

624

कांग्रेस से टिकिट नहीं मिली तो गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से या निर्दलीय चुनाव लड़ सकती है निशा बांगरे

भोपाल। राज्य सरकार द्वारा इस्तीफा मंजूर कर लिए जाने के बाद डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे ने कहा है कि यदि कांग्रेस उन्हें मनोज मालवीय के स्थान पर आमला से उम्मीद बनाने को तैयार हो जाती है तो कांग्रेस से वरना गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से या निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना चुनाव लड़ेगी।

निशा ने बताया कि मुझे कांग्रेस द्वारा आश्वासन दिया गया था कि अंतिम 2 दिनों तक आपके इस्तीफे का इंतजार किया जायेगा।अब आज कांग्रेस की परीक्षा की घड़ी है।कांग्रेस बताए कि मेरे संघर्ष में भाजपा को दलित और महिला विरोधी ठहराने वाली कांग्रेस खुद दलितों और महिलाओं की कितनी पक्षधर है?

निशा का कहना है कि चुनाव तो आमला सारणी की जनता मेरे चेहरे पर लड़ेंगी ही।परिणाम कुछ भी हो, फर्क नहीं पड़ता।
कांग्रेस से टिकट न मिलने पर वे क्या करेंगे इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि आमला में बसपा और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी का समझौता हो गया है और अमला सीट गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के हिस्से में आई है। यदि कांग्रेस ने टिकट नहीं दी तो वह गोंडवाना गणतंत्र पार्टी की सीट पर या फिर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन पर्चा दाखिल करेंगी।

निशा का कहना है कि भाजपा कांग्रेस के अलावा सभी दल उनके साथ हैं और सभी मिलकर चुनाव लड़ेंगे इसलिए विधानसभा में उनकी जीत सुनिश्चित है। चुनाव जीतने के बाद वे आमला की बेहतरीन के लिए आमला के बेरोजगार युवाओं के लिए काम करेंगे प्रशासनिक सेवा के बाद अब राजनीतिक क्षेत्र में हुए जनता की सेवा करने के लिए मैदान में है।

आज शाम तक कांग्रेस बदल सकती है मनोज मालवे का टिकट

निशा बांगरे का मामला दिल्ली तक पहुंच गया है। माना जा रहा है कि आज शाम तक कांग्रेस आमला में अपनी टिकट फिर बदल सकती है। मनोज मालवे के स्थान पर निशा बांगरे को उम्मीदवार बनाया जा सकता है। क्योंकि निशा बहुत पहले से ही इसकी तैयारी कर रही थी और उन्होंने सरकारी नौकरी से इस्तीफा भी आमला से चुनाव लड़ने के लिए ही दिया था। इसलिए उनकी उम्मीदवारी पर आज मोहर लग सकती है।