चेकडेम धराशायी होने पर सरपंच सचिव पर होगी FIR

जिला पंचायत CEO ने जनपद CEO को सरपंच-सचिव के खिलाफ FIR दर्ज कराने लिखा पत्र

472
Strict Action of Collector

छतरपुर: जिले की गौरिहार जनपद की ग्राम पंचायत बहादुर पुर में जनपद द्वारा लगभग 15 लाख की राशि का चेकडेम स्वीकृत किया गया था जो कि बरसात में धराशायी हो गया है। मामले की जानकारी मिलने पर जिला पंचायत के CEO अमर बहादुर ने जनपद CEO को सरपंच एवं सचिव के खिलाफ FIR दर्ज कराने के लिए एक पत्र लिखा है।

तो वहीं दूसरी ओर SDM लवकुशनगर के द्वारा भी चेकडेम के धराशायी होने की जानकारी प्राप्त होने पर संबंधित ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव के खिलाफ FIR करने की बात कही है।

कुल मिलाकर कोरोना काल में स्वीकृत किए गए चेकडेमों की पोल अब खुल रही है। जिले में लगभग 400 चेकडेम बनाए गए थे। इन चेकडेमों को लेकर छतरपुर जिले के दो विधायकों ने विधानसभा में भी प्रश्र लगाए थे परंतु आज दिनांक तक इन चेकडेम को बनाने वालों के खिलाफ कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई है। हालांकि अब देखना यह होगा कि इन पर कब तक कार्यवाही होती है।