MP में मास्क नहीं तो डीजल पेट्रोल नहीं- गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा

863

भोपाल: गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि मध्यप्रदेश में वाहन चालक ने अगर मास्क नहीं लगाया है तो उसे डीजल पेट्रोल नहीं मिलेगा। गृह मंत्री ने कहा कि इस संबंध में सभी पेट्रोल-डीजल पंपों के मालिकों को निर्देश दिए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में कोविड-19 प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन कराया जाएगा।

 

गृह मंत्री ने कहा कि पेट्रोल और डीजल पंप पर बगैर मास्क लगाए वाहन चालकों को पेट्रोल डीजल नहीं देने संबंधी निर्देश प्रसारित किए जा रहे हैं।

नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि प्रदेश में 24 घंटों में 68 हजार 760 लोगों का कोरोना टेस्ट कराया गया है, उसमें 1320 लोग पॉजिटिव आए हैं। पिछले 24 घंटे में 169 लोग स्वस्थ हुए हैं। अभी प्रदेश में 3780 एक्टिव केस है।

प्रदेश में कुल 13 पुलिस जवान भी संक्रमित हुए हैं। जिनमें छह ग्वालियर के हैं।