Online Fraud : ऑनलाइन फ्रॉड हो, तो तत्काल डायल करें ये नंबर, वापस आ जाएंगे पैसे!

बैंकों की मदद से इंडियन साइबर क्राइम कोऑर्डिनेशन सेंटर की जिम्मेदारी

921
Online Fraud : ऑनलाइन फ्रॉड हो, तो तत्काल डायल करें ये नंबर, वापस आ जाएंगे पैसे!

ratlam 01 01

Online Fraud : ऑनलाइन फ्रॉड हो, तो तत्काल डायल करें ये नंबर, वापस आ जाएंगे पैसे!

New Delhi : अगर आप ऑनलाइन बैंकिंग फीचर का इस्तेमाल करते हैं, तो आपके साथ भी कभी धोखा हो सकता है। ऐसी स्थिति में यह जानकारी आपके लिए मददगार हो सकती है।

हम जिस दुनिया में रह रहे हैं, वो रियल और वर्चुअल में बंटी है। घर के सारे बिल और पेमेंट आसानी से मैनेज हो रहे हैं। न किसी लाइन में लगना और न खुल्ले पैसे का कोई झंझट है। बिजली का बिल चुकाना हो या मोबाइल रिचार्ज करना हो सब घर बैठे हो रहा है। सभी चीजें ऑनलाइन हो गई। अगर चीजें आसान हुई हैं, तो अपने साथ कुछ नई मुसीबतें भी लेकर आई है। ऑनलाइन बैंकिंग फ्रॉड के किस्से आए दिन बढ़ रहे हैं। ऐसे में जागरूक होने की ज्यादा जरुरत है। लेकिन, फिर भी अगर किसी कारण से फ्रॉड हो जाता है, तो उसकी भरपाई के भी रास्ते हैं।

फ्रॉड हो जाए तो क्या करें
आपके साथ भी किसी तरह का ऑनलाइन फ्रॉड होता है, तो तुरंत 155260 पर कॉल कर लें। इस नंबर पर कॉल करने पर आपके खोये हुए पैसे मिलने में आसानी होगी और चोरों पर भी कार्यवाही शुरू कर दी जाएगी। इस नंबर को सरकार ने कुछ दिनों पहले ही जारी किया था। दरअसल, सरकार भी इन ऑनलाइन फ्रॉड्स को रोकने की कोशिश कर रही है। यह हेल्पलाइन नंबर एक तरह से वर्चुअल पुलिस स्टेशन की तरह काम करती है। इस नंबर पर जब आप कॉल करें तो अपने साथ हुए सभी फ्रॉड सम्बंधित जानकारी दें। कोई भी जानकारी छूट न पाए। इस हेल्पलाइन नंबर को RBI, Payment Banks और अन्य कई मुख्य बैंकों की मदद से इंडियन साइबर क्राइम कोऑर्डिनेशन सेंटर ऑपरेट करता है।

कॉल करते ही कार्रवाई शुरू
इस नंबर पर कॉल करते ही तुरंत कार्यवाही शुरू कर दी जाती है। साथ ही संबंधित पुलिस स्टेशन को भी सूचित कर दिया जाता है। जांच एजेंसी को सारी जानकारी पहुंचाने की जिम्मेदारी भी स्थानीय पुलिस की ही होती है। इस हेल्पलाइन नंबर की एक खासियत ये भी है कि इसे सीधे केंद्रीय गृह मंत्रालय की निगरानी में लॉन्च किया गया है। गृह मंत्रालय हर समय इसपर अपनी नजर बनाए रखती है। इस हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके काफी लोगों को उनके खोये हुए पैसे वापस भी मिले हैं। शिकायत दर्ज कराने के कुछ की मिनटों के अंदर पीड़ित को Acknowledgement Number भी मुहैया करा दिया जाता है। इस नंबर की मदद से आप अपने शिकायत की स्टेटस भी चेक करवा सकते हैं।


THEWA 01 01 01


 

9ca198c0 05ab 4579 ace6 2dd052d70063
Bhil Academy High Secondary School