मतदान के दिन शादी तो दूल्हा-दुल्हन को बिना कतार मिलेगा वोट डालने का मौका
भोपाल:मध्यप्रदेश में दूसरे चरण के लिए 26 अप्रैल को मतदान होना है। इस बार मतदान वाले दिन विवाह समारोह भी हो रहे है ऐसे में विवाह वाले दिन मतदान करने के लिए पहुंचने पर दूल्हा-दुल्हन को बिना कतार मतदान करने की सुविधा प्रदान की जाएगी।
दूसरे चरण में प्रदेश के टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा और होशंगाबाद लोकसभा क्षेत्रों में मतदान होंना है। लोकतंत्र के इस उत्सव में सब बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहते है। पहले चरण मेें भी ऐसे काफी मामले सामने आए थे जब दूल्हा-दूल्हन विवाह समारोह की रस्मों, हल्दी, सगाई, सात फेरे जैसी रस्मे करके या करने के पहले मतदान केन्द्रों पर पहुंचे थे। इस तरह के मामलों में दूल्हा-दुल्हन को मतदान के लिए प्रोत्साहित करने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय ने निर्णय लिया है कि यदि किसी जोड़े का मतदान वाले दिन ही विवाह हो रहा है और वह विवाह की पारंपरिक वेशभूषा में वैवाहिक रस्मों के बीच ही मतदान करना चाहता है तो उसका मतदान चंद मिनटों में हो जाएगा। उसे मतदान केन्द्र पर पहुंचने पर बिना कतार में लगे ही मतदान की सुविधा दी जाएगी।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय ने इसके लिए दूसरे चरण के मतदान वाले क्षेत्रों के रिटर्निंग अधिकारियों, कलेक्टरों को निर्देश दिए है कि उनके क्षेत्रों में यदि मतदान वाले दिन किसी का विवाह है और दूल्हा-दुल्हन साथ मतदान करने उनके मतदान केन्द्रों पर पहुंचते है और वहां यदि बूथ पर लंबी-लंबी कतारें लगी है तो उन्हें उनके बूथ पर कतारों से अलग पहले बूथ पर प्रवेश कराते हुए मतदान कराया जाएगा।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय ने मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए यह कदम उठाया है। क्योंकि अमूमन वैवाहिक समारोह में रस्मों में भागीदारी कर रहे दूल्हा-दुल्हन व्यस्त रहते है, ऐसे में वे मतदान करने नहीं पहुंचते। वे आसानी से मतदान के महायज्ञ में आहूति दे सके और वोटिंग प्रतिशत बढ़ सके इसलिए चुनाव आयोग ने यह सुविधा देने का निर्णय लिया है।