आपका आशीर्वाद मिला तो युवाओं को रोजगार के लिए अवसर उपलब्ध कराने का मेरा वादा-मयंक जाट

महानगर की तर्ज पर शहर में तीन स्थानों पर बनेंगे फूड जोन युवाओं को किफायती दर पर मिलेगा स्थान

960

रतलाम से रमेश सोनी की रिपोर्ट

कांग्रेस महापौर प्रत्याशी मयंक जाट ने रतलाम की जनता को विश्वास दिलाते हुए कहा कि
मुझे महापौर बनने का आप लोगों ने आशीर्वाद दिया तो युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने का पूरा प्रयास करुंगा। उन्होंने कहा कि महानगरों की तर्ज पर रतलाम शहर में तीन स्थानों पर फूड जोन विकसित करुंगा।इसका संचालन युवाओं द्वारा किया जाएगा और इसके लिए उन्हें सस्ती दर पर स्थान उपलब्ध कराया जाएगा।

“नेता नहीं बेटा चुनिए” अभियान
जनसंपर्क के दौरान जाट के साथ वार्ड क्रमांक 12 एवं 9 की पार्षद प्रत्याशी दीपमाला सोलंकी एवं श्रीमती कुसुम चाहर भी मौजूद रहीं।इस दौरान महापौर प्रत्याशी मयंक जाट एवं वार्ड प्रत्याशी दीपमाला सोलंकी और श्रीमती कुसुम चाहर का क्षेत्रवासियों ने हार फुल से जोरदार स्वागत किया।

युवाओं ने अपनी बात रखी
जनसंपर्क के दौरान क्षेत्र के युवाओं ने रोजगार की समस्या को लेकर महापौर प्रत्याशी जाट का ध्यान आकर्षित किया।इस पर जाट ने कहा कि चुकी वह खुद भी युवा हैं अतः उन्हें शहर के युवाओं की जरूरत पता है।नगर निगम में 15 सालों तक काबीज रही भाजपा ने युवाओं के रोजगार को लेकर कोई प्लानिंग नही की और ना ही कोई अवसर उपलब्ध कराए।यदि मुझे आप सबका आशीर्वाद मिलता है और मैं महापौर बनता हूं तो युवाओं को रोजगार के लिए अवसर उपलब्ध कराने का प्रयास किया जाएगा। इसी क्रम में उन्होंने एक महानगरों की तर्ज पर शहर के तीन प्रमुख इलाकों में फूड जोन विकसित करने का संकल्प लिया है। एक फूड जोन हनुमान ताल क्षेत्र में विकसित होगा।युवाओं को स्वरोजगार देने के लिए किफायती दरों पर स्थान भी उपलब्ध कराया जाएगा।जाट ने बताया महिलाओं और रोजगार को लेकर भी उन्होंने अपने वचन-पत्र में वचन दिया है।शहर में पिंक मार्केट की स्थापना की जाएगी जहां सिर्फ महिलाओं द्वारा तैयार की गई वस्तुओं की बिक्री होगी और इसका संचालन महिलाएं की करेंगी।

जनसंपर्क के दौरान यह थे मौजूद
जनसंपर्क के दौरान शहर अध्यक्ष महेंद्र कटारिया,पारस सकलेचा दादा,जेम्स चाको,नितेश राठौड़, जय छजलानी,सुरेश जैन,प्रकाश ललवानी,डॉ. सुलोचना शर्मा, नीलिमा बंदोपाध्याय,नीलिमा शितुत,हिमांशु ठक्कर,चंदू ललवानी आदि मौजूद थे।



THEWA 01 01 02 1

THEWA 01 01 01 01