Kissa-A-IPS: पिता ने जो लक्ष्य तय किया, उसे बेटी ने हर हाल में पूरा किया!

720
Kiss-A-IPS:पिता ने जो लक्ष्य तय किया, उसे बेटी ने हर हाल में पूरा किया!

बच्चों को बचपन में कभी-कभी कोई बात दिल पर ऐसी लग जाती है कि उसका प्रभाव जिंदगी बदल देता है। ये प्रभाव सकारात्मक भी होता है और नकारात्मक भी! लेकिन, पिता की बचपन में कही एक बात ने लकी चौहान पर इतना असर डाला कि उसने उसे अपनी जिंदगी का लक्ष्य बना लिया और उसे पा भी लिया। लकी का जन्म उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के खुर्जा गांव में हुआ। पिता रोहताश सिंह चौहान पेशे का प्रॉपर्टी डीलिंग का छोटा सा कामकाज था और मां सुमन लता चौहान टीचर हैं। लकी बचपन से ही होनहार और क्लास में अच्छा पढ़ने वाली बच्ची रही। जब वो नर्सरी में थी एक प्रतियोगिता में लकी ने पहला स्थान हासिल किया। उसे मंच पर वहां के एसपी ने सम्मानित किया था।

WhatsApp Image 2022 07 10 at 1.02.24 AM 1

यह देखकर पिता ने उसे एसपी बनने के लिए प्रेरित किया, जैसा अमूमन हर परिजन अपने बच्चों को करते हैं। सहजता से कही गई ये बात लकी के बालमन पर असर कर गई! उसे लगा कि पिता की इच्छा है, तो अब उसे यही बनना है। उसके बाद लकी के दिमाग में यह बात ऐसी घर कर गई कि उसने उसे अपना लक्ष्य बना लिया।

WhatsApp Image 2022 07 10 at 1.02.25 AM

लकी चौहान की सफलता की कहानी पिता-पुत्री के रिश्तों की एक आदर्श बानगी भी कही जा सकती है। जब भी कोई उससे उसके सपनों के बारे में पूछता था तो वह अपने पिता की कही हुई बात दोहरा देती। बेटी ने अपने पूरे छात्र जीवन में इस सूत्र वाक्य को अपना लक्ष्य बनाये रखा और अंत में लक्ष्य हासिल करके ही मानी।

WhatsApp Image 2022 07 10 at 1.02.25 AM 1

Read More… Kissa -A- IPS Unbelievable Story: बाल विवाह, स्कूल ड्रॉपर, 2 बच्चों की माँ, कांस्टेबल की पत्नी ने यूं बन कर दिखाया IPS

लकी ने 12वीं में साइंस सब्जेक्ट लिया। इसके बाद अंग्रेजी लिटरेचर और इतिहास में ग्रेजुएशन किया। इसके बाद उन्होंने इंग्लिश लिटरेचर और इतिहास में ग्रेजुएशन किया। ग्रेजुएशन के बाद लकी चौहान की सरकारी नौकरी लग गई। उन्होंने केंद्रीय मंत्रालय में असिस्टेंट वेलफेयर एडमिनिस्ट्रेटर पद पर ज्वाइन किया। हालांकि, उनका सपना आईपीएस बनने का था और उन्होंने नौकरी के साथ यूपीएससी की तैयारी करने का फैसला किया। यूपीएससी की परीक्षा पास करने के लिए कड़ी मेहनत, लगन और मजबूत दृढ़ इच्छा शक्ति की जरूरत है। इस परीक्षा को क्लियर करने के लिए अभ्यर्थी को दिन में कम से कम 12 घंटे पढ़ाई करने के लिए कहा जाता है।

WhatsApp Image 2022 07 10 at 1.02.25 AM 2

लकी ने सरकारी नौकरी के साथ यूपीएससी परीक्षा की तैयारी भी शुरू कर दी। उसने कड़ी मेहनत की और आखिरकार तीन साल की मेहनत के बाद उसका चयन हो गया। लकी ने 2012 में ऑल इंडिया में 246 वीं रैंक हासिल की और आईपीएस बन गईं। लकी को उनके प्रशिक्षण के दौरान उनके प्रदर्शन के आधार पर केंद्रीय गृह मंत्रालय (एमएचए) ने त्रिपुरा कैडर दिया। अभी तक वे त्रिपुरा में कई महत्वपूर्ण पदों पर अपनी सेवाएं दे चुकी है और फ़िलहाल त्रिपुरा के गोमती जिले में उदयपुर के एसपी के रूप में तैनात हैं।

Author profile
Suresh Tiwari
सुरेश तिवारी

MEDIAWALA न्यूज़ पोर्टल के प्रधान संपादक सुरेश तिवारी मीडिया के क्षेत्र में जाना पहचाना नाम है। वे मध्यप्रदेश् शासन के पूर्व जनसंपर्क संचालक और मध्यप्रदेश माध्यम के पूर्व एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर रहने के साथ ही एक कुशल प्रशासनिक अधिकारी और प्रखर मीडिया पर्सन हैं। जनसंपर्क विभाग के कार्यकाल के दौरान श्री तिवारी ने जहां समकालीन पत्रकारों से प्रगाढ़ आत्मीय रिश्ते बनाकर सकारात्मक पत्रकारिता के क्षेत्र में महती भूमिका निभाई, वहीं नए पत्रकारों को तैयार कर उन्हें तराशने का काम भी किया। mediawala.in वैसे तो प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की खबरों को तेज गति से प्रस्तुत करती है लेकिन मुख्य फोकस पॉलिटिक्स और ब्यूरोक्रेसी की खबरों पर होता है। मीडियावाला पोर्टल पिछले सालों में सोशल मीडिया के क्षेत्र में न सिर्फ मध्यप्रदेश वरन देश में अपनी विशेष पहचान बनाने में कामयाब रहा है।