IFS Officer Suspended: शेर और शेरनी के विवादास्पद नाम रखने पर वरिष्ठ IFS अफसर सस्पेंड

1861
DM in Action

IFS Officer Suspended: शेर और शेरनी के विवादास्पद नाम रखने पर वरिष्ठ IFS अफसर सस्पेंड

 

अगरतला: सरकार ने राज्य के प्रमुख मुख्य वन संरक्षक प्रवीण अग्रवाल को इसलिए निलंबित कर दिया कि उन्होंने शेर का नाम अकबर और शेरनी का नाम सीता रख दिया था। यह शेर और शेरनी त्रिपुरा से बंगाल भेजे गए थे और उनका नामकरण त्रिपुरा से कर बंगाल भेजा गया था।

 

प्राप्त जानकारी के अनुसार विश्व हिंदू परिषद द्वारा इस संबंध में आपत्ति दर्ज कराई गई थी। इससे पहले 12 फरवरी को यह दोनों शेर और शेरनी त्रिपुरा के सैफईजला जूलॉजिकल पार्क से बंगाल सफारी पार्क सिलीगुड़ी पहुंचाए गए थे।

बताया गया है कि न्यायालय ने वेस्ट बंगाल जू अथॉरिटी पर शेर और शेरनी के नाम पर प्रश्नचिन्ह लगाते हुए उनके फिर से नए सिरे से नाम रखने के निर्देश दिए थे।