Notice To Collector-SP: यौन शोषण मामले में बाल आयोग का कलेक्टर- SP को नोटिस, 2 अधिकारियों पर FIR दर्ज करने के निर्देश!

538

Notice To Collector-SP: यौन शोषण मामले में बाल आयोग का कलेक्टर- SP को नोटिस, 2 अधिकारियों पर FIR दर्ज करने के निर्देश!

 

झाबुआ: झाबुआ के आदिवासी कन्या आश्रम में यौन शोषण मामले में राज्य बाल आयोग ने वहां के कलेक्टर- SP को नोटिस दिया है। साथ ही इस मामले में 2 अधिकारियों पर FIR दर्ज करने के निर्देश भी दिए हैं।

आयोग के सदस्य ने कलेक्टर को दिए नोटिस में कहा है कि वार्डन इंदिरा परमार सह आरोपी है। उसने चाइल्ड लाइन में शिकायत करने पर लड़कियों से मारपीट की और मामले को भी दबाया। सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग ने भी मामले को छुपाया है। इसलिए आयोग ने इन दोनों के खिलाफ FIR दर्ज करने के निर्देश दिए हैं।

आयोग ने झाबुआ SP को भी पत्र लिखकर वार्डन और निलंबित सहायक आयुक्त निशा मेहरा पर वैधानिक कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

बताया गया है कि निशा मेहरा ही मामले में बने जांच दल की प्रभारी थी। मामले के मुख्य आरोपी चौकीदार मांगीलाल सोलंकी पर ही FIR हुई थी।