IFS Rahul Shrivastava: 1999 बैच के IFS राहुल श्रीवास्तव बने नामीबिया गणराज्य के उच्चायुक्त

344
IFS Rahul Shrivastava

IFS Rahul Shrivastava: 1999 बैच के IFS राहुल श्रीवास्तव बने नामीबिया गणराज्य के उच्चायुक्त

नई दिल्ली: भारतीय विदेश सेवा में 1999 बैच के IFS वरिष्ठ राजनयिक राहुल श्रीवास्तव को नामीबिया गणराज्य में भारत के अगले उच्चायुक्त के रूप में नियुक्त किया गया है । वर्तमान में, वे रोमानिया, अल्बानिया और मोल्दोवा में भारत के राजदूत के रूप में कार्यरत हैं। माना जा रहा है कि वे जल्द ही अपना नया कार्यभार संभालेंगे।

Also Read: IAS Transfer in AP: 5 IAS अधिकारियों के तबादले

विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, “राहुल श्रीवास्तव को नामीबिया गणराज्य में भारत के अगले उच्चायुक्त के रूप में नियुक्त किया गया है।” बयान में कहा गया, “उम्मीद है कि वह शीघ्र ही कार्यभार संभाल लेंगे।”

श्रीवास्तव को पहली बार जून 2020 में रोमानिया में राजदूत नियुक्त किया गया था और इसके बाद उन्हें अगस्त 2020 में मोल्दोवा और अक्टूबर 2020 में अल्बानिया की भी जिम्मेदारियां सौंपी गईं।

Also Read: Annoyed Bhupendra Singh Met CM : नाराज भूपेंद्र सिंह की मुख्यमंत्री से मुलाकात से सियासी गलियारों में नई हलचल!