IG’s Transfer: 7 सीनियर IPS अधिकारियों के तबादले

657
IPS

IG’s Transfer: 7 सीनियर IPS अधिकारियों के तबादले

रायपुर: छत्तीसगढ़ सरकार ने आज भारतीय पुलिस सेवा के पुलिस महानिदेशक (IG)स्तर के छह सीनियर अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए हैं।

WhatsApp Image 2023 07 27 at 10.28.30 PM 1

जारी आदेश के अनुसार डॉक्टर आनंद छाबड़ा IG दुर्ग को बिलासपुर रेंज,अंकित कुमार गर्ग IG पुलिस मुख्यालय रायपुर को IG सरगुजा रेंज,बद्री नारायण मीणा आईजी बिलासपुर रेंज को IG दुर्ग रेंज, राहुल भगत आईजी पुलिस मुख्यालय रायपुर को आईजी राजनंदगांव और रामगोपाल गर्ग प्रभारी IG सरगुजा रेंज को डीआईजी रायगढ़ पदस्थ किया गया है। रतन लाल डांगी को निदेशक नेताजी सुभाष चंद्र बोस राज्य पुलिस अकादमी के साथ-साथ रायपुर रेंज (जिला रायपुर केवल) का आईजी का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है।