IIFA Rocks 2023: आलिया भट्ट की गंगूबाई काठियावाड़ी को मिले 3 अवॉर्ड जानें किस कैटेगरी में किसे मिला पुरस्कार

जानें किस कैटेगरी में किसे मिला पुरस्कार

702

FA Rocks 2023: अबू धाबी में दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी (IIFA) अवार्ड्स की शुरुआत हो गई है. कई बॉलीवुड हस्तियां ने आईफा रॉक्स के ग्रीन कार्पेट पर चार चांद लगाया.

वीडियोज सोशल मीडिया पर सामने आ रहे है, जिसमें सलमान खान, अभिषेक बच्चन, विक्की कौशल, कृति सनोन काफी स्टाइलिश लुक में दिखे.

गंगूबाई काठियावाड़ी’ को मिले तीन अवॉर्ड

download 1 6

अंतरराष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी (आईफा) पुरस्कार की शुरुआत यहां एक समारोह के साथ हुई, जिसमें आलिया भट्ट अभिनीत फिल्म ”गंगूबाई काठियावाड़ी” ने तकनीकी श्रेणियों में तीन पुरस्कार अपने नाम किए. अभिनेता राजकुमार राव और फिल्म निर्माता-कोरियोग्राफर फराह खान ने ‘आईफा रॉक्स’ समारोह की मेजबानी की. इस दौरान छायांकन, पटकथा, संवाद एवं संपादन सहित तकनीकी श्रेणियों के विजेताओं की घोषणा की गई.

बिना शादी के मां बनेगी एक्ट्रेस,इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी को खूब कर रही हैं एन्जॉय 

IIFA Awards 2023: ऋतिक रोशन ने विक्रम वेधा के लिए जीता बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड