Illegal Cultivation : गांजे की अवैध खेती,80 हजार रुपए के 30 हरे पौधे जप्त, किसान फरार!

796

Illegal Cultivation : गांजे की अवैध खेती,80 हजार रुपए के 30 हरे पौधे जप्त, किसान फरार!

 

Ratlam : एसपी अमित कुमार के निर्देश पर अवैध मादक पदार्थ की तस्करी व धरपकड़ को लेकर शहर के थाना दीनदयाल नगर थाना प्रभारी रविंद्र दंडोतिया के नेतृत्व में एक टीम गठित कर मुखबिर से मिली सूचना पर ग्राम मउडीपाडा में रामचंद्र पिता मेघा सिंघाड़ के घर के पीछे खेत से गांजे के 30 हरे पौधे जिनका वजन 7 किलो 817 ग्राम हैं और कीमत 80 हजार रुपए हैं जो जप्त किए गए। आरोपी रामचंद्र सिंघाड फरार हो गया वह घर पर नहीं मिला।

IMG 20240924 WA0086

पुलिस ने आरोपी रामचन्द्र सिंघाड़ के विरुद्ध अपराध क्रमांक 710/2024 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

कार्रवाई में थाना प्रभारी दीनदयाल नगर रविंद्र दंडोतिया, उप-निरीक्षक केएल रजक, दीपक सिंह, दीपक वसुनिया, बंकट शर्मा का योगदान रहा।