
Illegal encroachment in Khivni Wildlife Sanctuary: वन विभाग केअधिकारियों की कार्यवाही का जायजा लेने CM ने जनजातीय कार्य मंत्री विजय शाह को घटनास्थल पर भेजा
देवास :खिवनी अभ्यारण्य, सीहोर-देवास में वन विभाग द्वारा हमारे आदिवासी अंचल में की गई कार्रवाई का मामला माननीय मुख्यमंत्री जी ने संज्ञान में लिया है। मध्य प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने खिवनी अभ्यारण्य क्षेत्र में वन विभाग के अधिकारियों द्वारा बारिश के मौसम में अतिक्रमण के नाम पर 50 से अधिक आदिवासी परिवारों के कच्चे मकान तोड़ने की कार्रवाई को अनुचित बताते हुए जनजातीय कार्य मंत्री विजय शाह को तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना होने का आदेश दिया है और अन्याय करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई तथा पीड़ित परिवारों को तत्काल सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि देवास के खिवनी अभ्यारण्य क्षेत्र में वन विभाग के अमले द्वारा की गई कार्यवाही के संबंध में जनजातीय कार्य मंत्री कुंवर विजय शाह को खिवनी पहुंचकर स्थिति का जायजा लेने और प्रभावित परिवारों को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराने निर्देशित किया गया है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि वन विभाग को भी निर्देश दिए गए है कि ऐसी कोई कार्यवाही नहीं करें, जिससे वर्षाकाल में लोगों को परेशानी हो। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने शनिवार को मुख्यमंत्री निवास से जारी संदेश में सरकार की स्थिति को स्पष्ट किया।





