
Illegal Occupation Removed : खुद को डी-कंपनी का आदमी बताने वाले रहमत पटेल के कब्जों पर कार्रवाई!
मोदी पर की गई टिप्पणी के बाद 25 करोड़ की 12 हजार वर्ग फीट जमीन का ढांचा मुक्त कराया गया!
Indore : खजराना क्षेत्र में ग्रीन बेल्ट के लिए आरक्षित भूमि पर जिला प्रशासन ने आज बड़ी कार्रवाई की। ग्राम पिपलिया कुमार स्थित भूमि खसरा क्रमांक 294 में 11 टिन शेड को ध्वस्त कर दिया गया। इस कार्रवाई में 12 हजार वर्ग फीट जमीन का ढांचा मुक्त किया गया। इसकी बाजार कीमत 25 करोड़ रुपए से ज्यादा बताई जाती है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुए खजराना के रहमत पटेल के वीडियो रिकॉर्ड में लिए गए थे। कलेक्टर आशीष सिंह ने अनुविभागीय अधिकारी जूनी इंदौर प्रदीप सोनी को जांच के निर्देश दिए थे। जांच के बाद उन्होंने बताया कि प्रीति भिसे व राजस्व निरीक्षक व चित्रपाल पटवारी द्वारा जांच की गई थी। जिसमें ग्राम पिपलिया कुमार स्थित भूमि खसरा क्रम 294 भूमि के रूप में राजस्व अभिलेखों में दर्ज किया गया।
उक्त भूमि पर अमजद पिता रहमत अली पटेल निवासी खजराना डेकोर द्वारा 11 शेड का निर्माण कराया गया। नगर निगम की रिमूवल टीम द्वारा 11 गोदामों को ध्वस्त करने की कार्यवाही की गई। सोनी ने बताया कि कार्रवाई में 12 हजार वर्ग फीट की जमीन को कब्जे में लिया गया। इस जमीन की बाजार कीमत 25 करोड़ से ज्यादा है।
इनमें उन्होंने खुद को डी-कंपनी से जुड़ा बताया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इसके बाद मामला सुर्खियों में आया। जांच के दौरान यह भी सामने आया कि रहमत पटेल, उसके पुत्र अमजद और परिजनों ने तुलसी नगर नाले के पास ग्रीन बेल्ट की सरकारी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर दुकानों और टीन शेड का निर्माण कर किया है।
आज जिला प्रशासन, नगर निगम और पुलिस की संयुक्त टीम ने मौके पर पहुंचकर अवैध निर्माणों को हटाने की कार्रवाई की। खसरा नंबर 294/2/4 पर किए गए कब्जे और निर्माण को पहले ही चिन्हित कर लिया गया था। अधिकारियों ने बताया कि उक्त भूखंड पर रहमत पटेल के परिजनों द्वारा टीन शेड और पक्की दुकानों का निर्माण किया गया था। राजस्व एवं नजूल विभाग की टीमों ने पहले ही सीमांकन कर अवैध अतिक्रमण की पुष्टि की थी। भारी पुलिस बल की मौजूदगी में कार्रवाई हुई।





