
illegal silencers and unauthorized number plates : अवैधानिक साइलेंसर, फैंसी नंबर प्लेट लगे वाहनों पर पुलिस का एक्शन!
Ratlam : एसपी अमित कुमार के निर्देश पर शहर में वाहनों की चैकिंग के दौरान 100 से अधिक दो-पहिया वाहनों को चैक किया गया जिसमें से 10 अवैध साइलेंसर व 10 फेंसी व नाम की आकृती वाली नम्बर प्लेटे पाए जाने पर चालानी कार्यवाहीं कर वाहनों को जब्त किया गया।
इसी प्रकार जावरा यातायात चौकी से चौकी प्रभारी सुबेदार सोनू वाजपेयी, सहायक उपनिरीक्षक समरथ वर्मा एवं विनोद गेहलोत द्वारा जावरा शहर में वाहन चैकिंग के दौरान 68 से अधिक दो पहिया वाहनों को चैक किया गया। जिसमें से 10 अवैध साइलेंसर व 10 फेंसी व नाम की आकृती वाली नम्बर प्लेटे पाएं जाने पर जप्त कर चालानी कार्यवाहीं की गई। एसपी अमित कुमार कहते हैं कि यह कार्यवाहीं रतलाम शहर में यातायात को सुगम, सुरक्षित व सुचारु बनाने लगातार जारी रहेगी।