Illegal Weapon : अवैध पिस्टल जिंदा राउंड के साथ 2 आरोपी पकड़ाए, 1आरोपी फरार! 

542

Illegal Weapon : अवैध पिस्टल जिंदा राउंड के साथ 2 आरोपी पकड़ाए, 1आरोपी फरार! 

 

Ratlam : पुलिस को मुखबिर से मिली सुचना पर थाना प्रभारी रिंगनोद हरीश जेजुरकर व चौकी प्रभारी ढोढर ने 1 आरोपी से अवैध एक काले रंग की 32 एमएम पिस्टल मेग्जीन, जिंदा राउंड तथा बिना नम्बर की मोटरसाईकिल जप्त करते हुए आरोपी परमानन्द (27) पिता समरथ उर्फ श्यामलाल जाति भिल निवासी चौरासी बडायला के विरुद्ध अपराध क्रमांक 365/2024 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। पुलिस द्वारा विवेचना के दौरान आरोपी परमानंद से पिस्टल कहां से लाया पूछताछ करने पर उसने नितेश पिता बालाराम से लाना बताया। पुलिस ने आरोपी नितेश को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो उसने पिस्टल और राउंड विजय पिता समरथ से लाना बताया।

पुलिस ने आरोपी नितेश की पड़ताल की तो वह फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 213/2024 धारा 34(2) में अपराध दर्ज किया हैं। बता दें कि पकड़ाए आरोपी परमानंद के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या, लूट, मारपीट, आबकारी एक्ट, आर्म्स एक्ट के 8 प्रकरण पंजीबद्ध हैं।