Illegal Weapons Caches Caught : अवैध हथियार बनाने वाले 2 ठिकाने पकड़े, हथियारों के साथ 7 गिरफ्तार!
मनावर से स्वप्निल शर्मा की रिपोर्ट
Manawar (Dhar) : क्षेत्र में अवैध हथियार निर्माण पर कार्रवाई की गई। मनावर एसडीओपी अनु बेनीवाल (आईपीएस) के नेतृत्व में मनावर थाने की पुलिस टीम बनाकर दो स्थानों से अवैध हथियार व अवैध हथियार बनाने के ठिकाने पर छापा मारा और उपकरण सहित 7 आऱोपियों को गिरफ्तार किया।
एसडीओपी अनु बेनीवाल ने बताया कि अवैध हथियार के संबंध में सूचना मिलने पर दो टीमे तैयार की गई। एक टीम ने हरजीतसिंह सिकलीगर निवासी सिंघाना के घऱ दबिश देकर घऱ के भीतर से अवैध हथियार बनाते आऱोपी हरजीतसिंह चावला, दयासिंह भाटिया व जितेन्द्रसिंह चावला को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से अवैध हथियार बनाने के उपकरण बरामद कर उनके खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया।
दूसरी टीम ने सतनामसिंह सिकलीगर निवासी सिंघाना के घर दबिश दी। उसके घऱ में से सतनामसिंह सिकलीगर, राजेन्द्र सिकलीगर, राजसिंह सिकलीगर व संजयसिंह सिकलीगर मिले, अवैध हथियारों का निर्माण कर रहे थे। उनके कब्जे से भी एक हाथबनी पिस्टल, दो मैग्जीन, एक देशी कट्टा व अवैध हथियार बनाने के उपकरण बरामद कर 4 आरोपियों की गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में गिरप्तार आरोपियों के कब्जे से 12 अवैध देशी कट्टे, 1 देशी पिस्टल जब्त की गई।
आरोपी सतनामसिंह के विरुद्ध थाना मनावर तथा गंधवानी में पूर्व में भी प्रकरण दर्ज है। इसी प्रकार हरजीतसिंह सिकलीगर के विरुद्ध भी मनावर थाने पर अवैध हथियारों के दो मामले दर्ज है।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी ईश्वरसिंह चौहान, एसआई प्रकाश सरोदे, गुलाबसिंह भयडिया, रानी राठौर, एएसआई सुखदेव अलावा, प्रधान आरक्षक शेरसिंह बघेल, रामबाई, बाबूसिंह कामलिया, महेन्द्रसिंह डावर, आरक्षक राहुल बांगर, अंकित रघुवंशी,रमेश भोसले, फूलवंती आदि का योगदान रहा।