Illegal Wood Seized : अवैध लकड़ी के 2 ट्राले जब्त, सीसीएफ उड़नदस्ते की कार्रवाई!

फर्जी टीपी पर लाए गए ट्राले, रेंज अधिकारियों की संदिग्ध भूमिका पर सवाल उठे!

103

Illegal Wood Seized : अवैध लकड़ी के 2 ट्राले जब्त, सीसीएफ उड़नदस्ते की कार्रवाई!

Indore : वन विभाग के सीसीएफ उड़नदस्ते ने कस्तूर टॉकीज के पास बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध लकड़ी से भरे दो ट्राले जब्त किए। ये ट्राले फर्जी ट्रांजिट परमिट (TP) के आधार पर अशोक नगर और गुना से इंदौर लाए गए थे। एक ट्राला (MP 67 H 0240) संदीप इंटरप्राइजेज में फर्जी टीपी पर खाली हो रहा था। जबकि, दूसरा ट्राला (PB11 CJ 4687) बाहर खड़ा था। दोनों ट्रालों में आम की लकड़ी भरी थी। PB11 CJ 4687 पर सरकारी मुहर (हेमर) नहीं लगी थी और दूसरे की टीपी फर्जी पाई गई।

IMG 20241225 WA0131

आधी-अधूरी कार्रवाई पर सवाल

उड़नदस्ते ने ट्रालों का पंचनामा बनाकर जब्त कर इंदौर रेंज अधिकारियों को सौंप दिया। लेकिन, रेंज के अधिकारियों ने अवैध लकड़ी आरा मशीन पर खाली होने बावजूद न तो संदीप इंटरप्राइज़ेस की आरा मशीन सील की गई और न ट्राले के ड्राइवर या मालिक पर ठोस कानूनी कार्रवाई हुई। ड्राइवर को सिर्फ मुचलके पर छोड़ दिया गया। सबसे बड़ा सवाल यह है कि फर्जी टीपी के बावजूद ये ट्राले कई चौकियों को पार करके इंदौर तक कैसे पहुंचे। क्या यह अधिकारियों की मिलीभगत का मामला है?

शिकायत पर अधिकारी की अनदेखी

मामले में डिप्टी रेंजर अनिता भंडोले की भूमिका भी सवालों के घेरे में है। शिकायतकर्ता ने उन्हें सूचना देने के लिए फोन किया। लेकिन, उन्होंने हलो बोलकर फोन काट दिया। दूसरे नंबर से फोन लगाया तो उन्होंने फोन काट दिया। उन्हें व्हाट्सएप पर भेजी गई वीडियो और तस्वीरों का भी कोई जवाब नहीं दिया। इंदौर की लकड़ी मंडी में दलालों के जरिए हरे-भरे पेड़ों की कटाई कर लकड़ी लाई जा रही है। यह वन विभाग और दलालों की मिलीभगत का बड़ा संकेत है। वन विभाग की इस कार्रवाई ने कई अनसुलझे सवाल खड़े कर दिए हैं।