‘पुलिस की वर्दी पहन के खड़ी हूं, दरोगा हूं मैं, देखिये थानेदारनी की सड़क पर दबंगई, कार सवार दंपति से महिला दारोगा ने कीअभद्रता

176

‘पुलिस की वर्दी पहन के खड़ी हूं, दरोगा हूं मैं, देखिये थानेदारनी की सड़क पर दबंगई, कार सवार दंपति से महिला दारोगा ने की अभद्रता

मेरठ। बांबे बाजार में रविवार शाम एक महिला दरोगा ने कार सवार दंपती से अभद्रता की। बीच सड़क हंगामा किया। इस दौरान आते-जाते वाहन चालक रुक गए। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सीओ कैंट नवीना शुक्ला का कहना है कि महिला दरोगा रतना राठी हैं। वह अलीगढ़ जिले में तैनात हैं। वह सरकारी कार्य से मुजफ्फरनगर गई थीं। वहां से लौट रही थीं। कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलेगी तो जांच कराएंगे।थानेदारनी की दबंगई देखने कुछ ही पलों में मौके पर भीड़ जमा हो गई।

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बाजार में भारी भीड़ और ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी हुई थी। खरीदारी के चलते सड़क पर कई वाहन खड़े थे। इसी दौरान एक आई-20 कार वहां पहुंची, जिसके डैशबोर्ड पर दरोगा की कैप रखी हुई दिखाई दे रही है। कार चला रही महिला दरोगा अचानक वाहन से उतरीं और पास खड़ी कार में बैठे दंपती पर नाराजगी जाहिर करने लगीं।

आरोप है कि महिला दरोगा ने दंपती से न सिर्फ ऊंची आवाज में बात की, बल्कि अभद्र शब्दों ओर गाली का भी इस्तेमाल किया। अचानक हुए इस घटनाक्रम से सड़क पर मौजूद लोग हैरान रह गए। कुछ ही पलों में मौके पर भीड़ जमा हो गई। वीडियो में देखा जा सकता है कि कार सवार युवक भी अपनी गाड़ी से उतरकर महिला दरोगा से सवाल करता है कि वह इस तरह से बात क्यों कर रही हैं।जानकारी के अनुसार, वायरल वीडियो में दिख रही महिला दारोगा अलीगढ़ में तैनात रत्ना राठी बताई जा रही हैं।