IMDB Ranking : टॉप 10 में साउथ स्टार्स आगे , बॉलीवुड से अक्षय और सलमान जैसे बड़े नाम गायब

579

IMDB Ranking : टॉप 10 में साउथ स्टार्स आगे , बॉलीवुड से अक्षय और सलमान जैसे बड़े नाम गायब

आईएमडीबी ने हाल ही में साल 2022 के मोस्ट पॉपुलर स्टार्स की लिस्ट जारी की है।

इस लिस्ट में पहले स्थान पर साउथ के फेमस एक्टर धनुष हैं वहीं दूसरे स्थान पर बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट मौजूद हैं। इस मोस्ट पॉपुलर स्टार्स की लिस्ट में टॉप 10 एक्टर शामिल हैं जिसमें सामंथा प्रभु , ऋतिक रोशन , साउथ एक्टर अल्लू अर्जुन और यश शामिल हैं। सबसे चौंका देने वाली बात यह है कि RRR फिल्म के तीनों स्टार्स ने इस लिस्ट में अपनी जगह बनाई है।

1473219 befunky2022 11 49 7 59

टॉप 10 में ये एक्टर्स हैं शामिल
यह रैंकिंग दुनियाभर के 200 मिलियन विजिटर्स के पेज व्यूह पर आधारित है। इस रैंकिंग के अनुसार टॉप 10 में पहले स्थान परट्ट, धनुष, दूसरे पर आलिया भ तीसरे स्थान पर ऐश्वर्या राय बच्चन, चौथे स्थान पर राम चरण, पांचवे नंबर पर सामंथा प्रभु , छठे स्थान पर ऋतिक रोशन , सातवें पर कियारा आडवाणी, आठवे नंबर पर जूनियर एनटीआर, नौवे स्थान पर अल्लू अर्जुन और अंतिम स्थान पर यश है।