Impact of war on business : सोना, चांदी में उछाल आया, पर रूपया गिरा 

1576
Impact of war on business

 

Impact of war on business : सोना, चांदी में उछाल आया, पर रूपया गिरा 

बाजार विश्लेषक बसंत पाल की रिपोर्ट 

 Indore : यूक्रेन युध्द के चलते जहां दुनिया के प्रमुख बुलियन मार्केट में Gold और Silver Prices pressure में रही, वहीं भारतीय सराफा बाजार में बुधवार को सोना और चांदी की कीमतों में जोरदार उछाल दर्ज किया गया। दिल्ली सराफा बाज़ार में Gold Price 1,202 रुपए उछलकर 51,889 प्रति दस ग्राम हो गई। बहुमूल्य धातु की अंतरराष्ट्रीय कीमत में मंगलवार रात की तेजी के साथ रुपए के मूल्य में गिरावट के बीच सोने के दाम में मजबूती आई।

Impact of war on business

इससे पिछले कारोबारी सत्र के दौरान सोना 50,687 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। इसी तरह Silver Price में भी 2,148 रुपये की तेजी के साथ 67,956 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 65,808 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना मामूली गिरावट के साथ 1,943 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। जबकि, चांदी 25.18 पर लगभग अपरिवर्तित रही। बुधवार को न्यूयॉर्क स्थित जिंस एक्सचेंज कॉमेक्स में सोने की हाजिर कीमत मामूली गिरावट के साथ 1,943 डॉलर प्रति औंस रही। इस गिररावट का कारण डॉलर का मजबूत होना और अमेरिकी बांड प्रतिफल का बढ़ना था।

gold1 1453998072 835x547

पूर्वी यूरोप में तनाव बढ़ने के बीच बुधवार को अंतरबैंक विदेशीमुद्रा विनिमय बाजार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपए का मूल्य 49 पैसे घटकर 75.82 रुपये प्रति डॉलर रह गया।

इंदौर सराफा बाज़ार में शाम साढ़े पाँच बजे सोना टंच 51750 सोना कैडबरी 51650 चाँदी टंच 66900 चौरसा 66800 चाँदी सिक्का 750 रुपए प्रति नग रहे।

पुलिस ने केरवा डेम के पास निजी रेव पार्टी में दी दबिश, नशे में झूमते मिले शहर के नामचीन हस्तियों की बेटे बेटियां