आदिवासी बाहुल्य आलीराजपुर जिले के विकास एवं पहचान दिलाने में लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ के रूप में पत्रकारों की अहम भूमिका

आदिवासी समाज जिला कोर कमेटी ने जिले के पत्रकारों को किया सम्मानित

593

आदिवासी बाहुल्य आलीराजपुर जिले के विकास एवं पहचान दिलाने में लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ के रूप में पत्रकारों की अहम भूमिका

भारतीय संविधान में देश के सर्वांगीण विकास के लिए व्यवस्थापिका, कार्यपालिका एवं न्यायपालिका ये तीन महत्वपूर्ण अंग हैं, इसके साथ ही चौथे अंग के रूप में देश के पत्रकारों को माना जाता है. आदिवासी समाज जिला कोर कमेटी आलीराजपुर द्वारा जिले के प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रिक मीडिया एवं वेब पोर्टल के 57 पत्रकारों के साथ ही जिला जनसंपर्क अधिकारी को भी पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य एवं सेवा योगदान के लिए प्रसिद्ध जैन तीर्थ लक्ष्मणी स्थित राजेंद्र रेस्टोरेंट में भव्य सम्मान समारोह आयोजित कर माला पहनाते हुए प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया.

WhatsApp Image 2023 09 11 at 18.50.46

आदिवासी समाज के वरिष्ठ भीमसिंह मसानिया ने कहा कि आदिवासी बाहुल्य जिले के विकास में पत्रकारों की भी अहम भूमिका रही हैं, इस अंचल में अब आदिवासी समाज भी कुरीतियाँ दूर करते हुए अग्रसर हो रहा है.

उन्होंने आगे कहा कि – जिले के पत्रकारों ने कई ऐसे मुद्दों को उठाया है, जिस पर शासन एवं प्रशासन का ध्यान नहीं गया, वह शिक्षा, स्वास्थ्य, पलायन, रोजगार के साथ ही आदिवासी जिले की कुरीतियों तथा उनके संवैधानिक हक अधिकारों, सामाजिक, सांस्कतिक तथा जल, जंगल या जमीन से सम्बंधित मुददों को हमेशा प्रमुखता से उजागर करते आए है. जिले में आदिवासी समाज के लोगों द्वारा अन्य राज्यों में जाकर मजदूरी की जाती है और उन्हीं के बदौलत जिले में व्यापारी अपना व्यवसाय कर अपना घर चलाते हैं.

WhatsApp Image 2023 09 11 at 18.50.46 1

जिले में भरपूर मात्रा में फल फूल मौजूद हैं, अन्य प्रदेशों में आम, सीताफल, महुआ तथा अन्य वनस्पतियों के साथ ही वनोपज बिकने जाती हैं. पत्रकार संघ के जिला अध्यक्ष रघु भाई कोठारी ने कहा कि हमारा जन्म ही आदिवासी समाज के बीच में हुआ है हम लोग एक दूसरे के साथ भाई चारे के साथ रहते हैं ओर एक दूसरे के त्यौहार एवं सामाजिक कार्यक्रमों में भाग लेते आ रहे हैं. आदिवासी समाज सभी के साथ मैत्रीपूर्ण व्यवहार करता है. अभी भी जिले में उनका अपना समाज भवन नहीं है. समाज का गतिविधि केंद्र स्थापित कर बच्चों को उन्नत शिक्षा देने के लिए व्यवस्था की जाना चाहिए. ऐसे कार्य के लिए पत्रकार संगठन आदिवासी समाज के लिए हर संभंव सहयोग के लिए तैयार है.

कार्यक्रम को सर्वप्रथम अतिथियों के द्वारा क्रांतिकारी जननायक टंट्या भील,धरती आबा बिरसा मुंडा एवं संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर के छायाचित्रों पर दीप प्रज्वलित, पूजा अर्चना कर आरम्भ किया गया। समारोह में सभी ने खड़े होकर धरती वंदना कर प्रकृति की जय करते हुए जोहार अर्पित किया.

WhatsApp Image 2023 09 11 at 18.51.17

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अनिल तंवर ने बताया कि आदिवासी संस्कृति पर उनका शोध एवं संकलन विगत 50 वर्षों से जारी है. इस संस्कृति के रीति रिवाज, रहन सहन, पूजा अनुष्ठान और लोक कला को देश में ही नहीं विदेशों तक पहुंचाया है. उनके द्वारा निर्मित “पिथोरा” डाक्यूमेंटरी फिल्म को 15 से भी अधिक देशों में प्रथम अवार्ड मिला है जिसमें जिले के आदिवासी समाज की पिथोरा पूजा अनुष्ठान दर्शाया गया. उन्होंने यह भी कहा है कि देश का प्रसिद्ध मीडियावाला पोर्टल भी यहाँ की आदिवासी समाज की संस्कृति, समस्याओं को प्रमुखता से उजागर कर रहा है.

उन्होंने आगे बताया कि यह समाज अपने समुदाय में व्याप्त कुरीतियाँ यथा दारू, दहेज़ और डी जे को नियंत्रित करने का अनूठा प्रयास कर रहा है. इस मुहीम में श्री भंगुसिंह तोमर, नीतेश अलावा, रोहित पडियार जैसे अनेक व्यक्ति समूह में जाकर जागृति का अलख जगा रहे है. आदिवासी समाज, आलीराजपुर की जिला कोर कमेटी समाज सुधार के कार्य को प्राथमिकता देकर सभी गाँवों में जन जागरूकता लाने के लिए सतत प्रयत्नशील है.

WhatsApp Image 2023 09 11 at 18.51.42

प्रेस क्लब अध्यक्ष राकेश तंवर, आशुतोष पंचोली, प्रदीप कुमार क्षीरसागर, भारत सिंह मौर्य, मुकेश रावत, नितेश अलावा, अरविंद कनेश, लालसिंह डावर, जुबेर निजामी आदि ने भी संबोधित करते हुए कहा कि जिले की मीडिया इस समाज के विकास में उनके साथ है. जिला कोर कमेटी के केरम जमरा ने सभी अतिथियों का स्वागत किया तथा कार्यक्रम का संचालन रतनसिंह रावत एवं आभार आकास के जिला अध्यक्ष भंगुसिंह तोमर ने माना.