Improper Disposal : अमानक डिस्पोजल का उपयोग करने पर वार्ड प्रभारी व होटल संचालक पर जुर्माना!

नगर के विभिन्न क्षेत्रों से अमानक पॉलीथीन जब्त!

226

Improper Disposal : अमानक डिस्पोजल का उपयोग करने पर वार्ड प्रभारी व होटल संचालक पर जुर्माना!

 

Ratlam : शहर के वार्ड क्रमांक 7 अलकापुरी स्थित अपना रेस्टोरेंट द्वारा चाय हेतु डिस्पोजल का उपयोग किए जाने व वार्ड प्रभारी चन्दन द्वारा स्वंय डिस्पोजल में चाय लाने पर महापौर प्रहलाद पटेल के निर्देशानुसार होटल संचालक व वार्ड प्रभारी पर 500-500 रूपए का जुर्माना कर भविष्य में इसकी पुनरावृत्ति ना करने की समझाईश दी।

IMG 20250316 WA0129

महापौर प्रहलाद पटेल ने बताया कि रतलाम नगर को पूर्णतः कचरा मुक्त बनाने हेतु नगरीय क्षेत्र रतलाम में चाय-कॉफी के डिस्पोजल व अमानक पॉलीथीन का निर्माण, विक्रय, भण्डारण व उपयोग पूर्णतः प्रतिबंधित किया गया है। प्रतिबंध के बाद भी डिस्पोजल व अमानक पॉलीथीन का निर्माण, विक्रय, भण्डारण व उपयोग करने वालों पर दंडात्मक कार्यवाही की जा रही हैं चाहे वह निगम कर्मचारी ही क्यों ना हो।

स्वास्थ्य अधिकारी एपी सिंह ने अपना होटल संचालक व वार्ड प्रभारी चंदन पर 500-500 रूपए का जुर्माना किए जाने के साथ ही धानमंडी, हरदेवलाल की पीपली, नीमचौक आदि क्षेत्रों के दुकानदार व फुटकर व्यापारियों से अमानक पॉलीथीन जब्त की गई।