Improved Traffic Signals : बारिश से बिगड़े ट्रैफिक सिग्नलों को सुधारा गया, अब ऐसे सिग्नल तत्काल ठीक होंगे!

सुधार के लिए नगर निगम, यातायात पुलिस एवं मेंटेनेंस कंपनियों ने साझा निरीक्षण किया!

108

Improved Traffic Signals : बारिश से बिगड़े ट्रैफिक सिग्नलों को सुधारा गया, अब ऐसे सिग्नल तत्काल ठीक होंगे!

Indore : तेज बारिश के कारण पिछले दिनों शहर के विभिन्न प्रमुख चौराहों पर ट्रैफिक सिग्नलों में तकनीकी खराबी हो गई थी। इससे यातायात व्यवस्था प्रभावित हुई और ट्रैफिक पुलिस को यातायात प्रबंधन में ज्यादा मशक्कत करनी पड़ी।

पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के निर्देश पर मंगलवार को नगर निगम के यातायात विभाग के अधिकारी व इंजीनियर, ट्रैफिक सिग्नल ऑपरेटर्स, मेंटेनेंस का कार्य देख रही दोनों संबंधित कंपनियों के इंजीनियरों व तकनीशियनों की टीम, यातायात पुलिस के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (यातायात) संतोष कुमार कौल, सहायक पुलिस आयुक्त मनोज कुमार खत्री (यातायात-जोन 2) द्वारा संयुक्त निरीक्षण किया गया।

IMG 20250702 WA0001

विजयनगर, रसोमा, रोबोट चौराहा सहित शहर के विभिन्न सिग्नलों पर मौके पर निरीक्षण के दौरान पाया गया कि कुछ सिग्नलों के कंट्रोलर नीचे होने से वे बारिश के दौरान खराब हुए थे। इनका तकनीकी सुधार कार्य किया गया। अब ऐसे सिग्नल कंट्रोलरों को मेंटेनेंस कंपनी द्वारा ऊँचाई पर शिफ्ट किया जाएगा।

इस दौरान यह भी सुनिश्चित किया गया कि भविष्य में किसी भी प्रकार की सिग्नल संबंधी समस्या आने पर तत्काल समाधान किया जा सके। इसके लिए कंपनियों द्वारा तकनीशियनों की जोनवार टीमें बनाई गई, जो प्रतिदिन अपने-अपने क्षेत्र के सिग्नलों का निरीक्षण करेंगी। यदि किसी भी सिग्नल में तकनीकी खराबी की सूचना यातायात पुलिस द्वारा दी जाती है तो ये टीमें त्वरित रूप से मौके पर पहुंचकर सुधार कार्य करेंगी।