Improvement in System of ‘MY’ : कमिश्नर के दौरे से ‘एमवाय’ की व्यवस्था सुधरी!

सड़क पर पानी भरने से निजात, कक्षों के बाहर बोर्ड लग गए

319

Improvement in System of ‘MY’ : कमिश्नर के दौरे से ‘एमवाय’ की व्यवस्था सुधरी!

Indore : स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने के लिए कमिश्नर जबसे इंदौर आए है, तभी से वह लगातार एमजीएम के अधीन एमवाय, एमटीएच, कैंसर, डेंटल अस्पताल का दौरा कर रहे हैं। कुछ दिनों पहले उन्होंने एमवाय अस्पताल के तलघर का दौरा किया था, इस दौरान यहां बड़ी संख्या में कबाड़ और वहां बने कक्ष में कोई बोर्ड भी नहीं लगा था, जिस पर नाराजगी जताई थी।

इसके बाद जिम्मेदार अधिकारी ने तलघर में पड़े टूटे पलंग सहित अन्य कबाड़ की सामग्री भी वहां से हटा ली और साथ ही सभी कक्षों के बाहर अब बोर्ड भी नजर आने लगे हैं। जिससे सभी को पता रहेगा कि किस कक्ष में क्या सुविधाएं मिलती है।

एमवाय अस्पताल बिल्डिंग के पीछे की तरफ सड़क पर पानी भरने की समस्या काफी पुरानी थी, यहां 12 महीने ही पानी भरा हुआ रहता था। लेकिन अब यहां भी सफाई कर दी गई है, जिससे वाहन चालक और मरीज के परिजनों को सुविधा मिलने लगी है। पानी भरने के कारण इस सड़क से शवों को ले जाने में परेशानी आती थी। क्योंकि एमवाय अस्पताल में इलाज के दौरान मृत मरीज को इसी रास्ते से स्ट्रेचर द्वारा पोस्टमार्टम कक्ष में ले जाया जाता है।

मरीजों को मिलने लगा पीने का पानी
एमवाय अस्पताल में पीने के पानी के लिए लगाए वाटर कूलर में पानी नहीं आता था। जिसके कारण मरीजों को मजबूरी में कई बार पानी खरीदकर पीना पड़ता था। कमिश्नर के दौरे के दौरान मरीज और परिजनों ने इसकी शिकायत भी की थी। जिसके बाद वाटर कूलर चालू हो सके और मरीजों को सुविधाएं मिलने लगी।

इसके साथ ही अब अस्पताल में साफ-सफाई भी बेहतर नजर आने लगी है। एमवाय अस्पताल के अधीक्षक डॉ पीएस ठाकुर ने बताया कि जिन कक्षों के बाहर के बोर्ड खराब हो गए थे, उन्हें बदल दिया गया है। जिससे मरीज और उनके परिजनों को सुविधाएं मिल सके। अस्पताल में सभी वाटर कूलर अब चालू हैं।