Improving The Functioning of MTH : कमिश्नर की फटकार के बाद एमटीएच अस्पताल की व्यवस्थाएं सुधरी!

बच्चों को दूध दिया जाना फिर शुरू किया गया, गेट पर चेकिंग की जाने लगी!

594

Improving The Functioning of MTH : कमिश्नर की फटकार के बाद एमटीएच अस्पताल की व्यवस्थाएं सुधरी!

Indore : कमिश्नर मालसिंह भयडिया सोमवार सुबह फिर एमटीएच अस्पताल पहुंचे और वहां की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। 3 अगस्त को भी कमिश्नर ने एमटीएच अस्पताल का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं में सुधार के निर्देश दिए थे। इस बार के दौरे और निरीक्षण में सभी विभागों में ज्यादातर व्यवस्थाएं में उन्होंने सुधार पाया।

कमिश्नर के निर्देश के बाद मुख्य द्वार पर गार्ड ने अब आने-जाने वालों की चेकिंग भी शुरू कर दी। कमिश्नर ने 3 अगस्त को अस्पताल के निरीक्षण के दौरान बच्चों को दूध वितरण नहीं होने पर गंभीर नाराजगी जताई थी। इस व्यवस्था में भी अब सुधार देखने को म‍िला। मिल्क बैंक से बच्चों को दूध वितरित किया जाना प्रारंभ कर दिया गया। बताया गया कि 40 बच्चों को रोज दूध दिया जा रहा है। आयुष्मान शाखा के कम्प्यूटर ऑपरेटर को फटकार के बाद अब पाया गया कि सभी ऑपरेटर ठीक ढंग से कार्य कर रहे हैं।

WhatsApp Image 2023 08 08 at 11.14.47

ओपीडी और अन्य विभागों में मरीजों को कतारबद्ध खड़ा करके समस्याएं सुलझाई जा रही। काउंटरों से दवाइयों का वितरण भी सुचारू रूप से शुरू हो गया। गलियारे की ट्यूबलाइटें सुधार दी गई। अस्पताल में डॉक्टर व स्टाफ भी समय पर उपस्थित पाए गए। कमिश्नर मालसिंह भयडिया ने कहा कि सभी चिकित्सक और स्टाफ ईमानदारी और निष्ठा से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें। प्रशासन सदैव आप लोगों के साथ है।

निर्देश के बाद ऊपरी मंजिल पर जाने वालों की चेकिंग व पूछताछ की जा रही है। जगह-जगह बैरिकेड भी लगा दिए गए। सफाई, पीने के पानी एवं लिफ्ट की व्यवस्था भी दुरूस्त हुई है। नेत्र रोग शाखा में खराब कम्प्यूटर सुधर गए। नाक-कान-गला विभाग में काउंटर से दवाई मिल रही है। मरीजो के बैठने की व्यवस्था भी ठीक ढंग से हो गई।

कमिश्नर के निरीक्षण के दौरान कुछ व्यवस्थाएं अभी भी अधूरी पायी गई। दस्तावेजों के रिकॉर्ड को व्यवस्थित किया जाना बाकी पाया गया। जिस पर बताया गया कि रिकॉर्ड को व्यवस्थित करने का काम चल रहा है। कमिश्नर ने कहा कि अस्पताल में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए। अस्पलताल में पीने के पानी की पर्याप्त व्यवस्था रहे।