बिजली गिरने से पिता व बेटी की मौत के 24 घंटे में परिजनों के घर जाकर दिया 8 लाख का स्वीकृति आदेश

661

मंदसौर से डॉ. घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मंदसौर । मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के मार्गदर्शन में वित्तमंत्री श्री जगदीश देवड़ा ने मंगलवार शाम मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र के काचरिया चौपाटी पर रणायरा निवासी कमल कछावा व उनकी 8 माह की बेटी की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो जाने पर जिला कलेक्टर को निर्देशित किया कि मृतक के परिजनों को तत्काल आर्थिक सहायता दी जाए।
मंदसौर कलेक्टर गौतमसिंह के निर्देश पर मल्हारगढ़ एसडीएम रोशनी पाटीदार ने प्रकरण तैयार कर 24 घंटे में मृतक के परिजनों के घर पहुंच कर 4 – 4 लाख के स्वीकृति आदेश प्रदान किए ।_

WhatsApp Image 2021 09 29 at 10.26.26 PM 1
बुधवार को रणायरा में मृतक कमल के पिता गोटूलाल कछावा, व पत्नी भारती बाई को जनपद प्रधान श्रीमती निर्मला जैन, नायब तहसीलदार अर्जुन भदौरिया, मार्केटिंग अध्यक्ष श्री शरद जैन व राजस्व व पंचायत कर्मियों के साथ उनके निवास रणायरा में घर जाकर 4 – 4 लाख के प्रकरण के आदेश की प्रति सौपीं । जिसमे पत्नी भारतीबाई के खाते में 6 लाख व पिता गोटूलाल कछावा के खाते में 2 लाख की राशि जमा होगी ।
उपस्थित एसडीएम रोशनी पाटीदार , निर्मला जैन , एवं अन्य ने परिवार जनों को सांत्वना देते हुए धीरज बंधाया । मृतक कमल के पिता गोटूलाल वृद्ध और अशक्त हैं ।
उनके सामने अकस्मात बेटा और पौती चले गए ।
इस अवसर पर सरपंच मूलचंद पाटीदार, पटवारी स्वप्निल तिवारी, सुमित श्रीवास्तव, सचिव राजेंद्र बामनिया एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।_