MP के अनूपपुर में मजिस्ट्रेट आवास पर पथराव व धमकी, न्यायिक सुरक्षा पर सवाल, FIR दर्ज

180

MP के अनूपपुर में मजिस्ट्रेट आवास पर पथराव व धमकी, न्यायिक सुरक्षा पर सवाल, FIR दर्ज

Anuppur: मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में न्यायपालिका पर गंभीर हमला- एक मजिस्ट्रेट के आवास पर देर रात पथराव और जान से मारने की धमकी ने इलाके में तनाव पैदा कर दिया। शुक्रवार रात 12:30 बजे भालूमाडा में हुई इस घटना से सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठे हैं। पुलिस ने शनिवार को FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी, जिसमें संदेह जताया गया कि यह हालिया अदालती फैसले से जुड़ा हो सकता है।

*रात्रि में किया हमला*
जिला मुख्यालय से 35 किमी दूर भालूमाडा में न्यायिक मजिस्ट्रेट (प्रथम श्रेणी) अमनदीप सिंह चावड़ा अपने परिवार के साथ आधिकारिक आवास पर सो रहे थे। शिकायत के अनुसार, अज्ञात लोगों के एक समूह ने अचानक गालियां दीं, जान से मारने की धमकी सुनाई और आंगन में पथराव किया। इससे घर की संपत्ति- दरवाजे, खिड़कियां और अन्य सामान को नुकसान पहुंचा।

मजिस्ट्रेट ने बताया कि जैसे ही वे बाहर निकले, हमलावर फरार हो गए। परिवार सुरक्षित है, लेकिन घटना से स्थानीय स्तर पर हड़कंप मच गया। SP मोतीउर रहमान ने पुष्टि की, “शिकायत भालूमाडा थाने में दर्ज हुई। मजिस्ट्रेट व परिवार को कोई चोट नहीं लगी, लेकिन हम सतर्क हैं।”

*पुलिस कार्रवाई*
पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 224 (लोक सेवक को धमकी), 296 (अश्लील भाषा), 324 (शरारतपूर्वक नुकसान), 331(6) (घर में घुसपैठ या तोड़फोड़), 333 (चोट पहुंचाने की साजिश), और 351(3) (जानलेवा धमकी व संपत्ति क्षति) के तहत मामला दर्ज किया। SP रहमान ने कहा, “जांच में CCTV फुटेज, गवाह बयान और फिंगरप्रिंट्स की पड़ताल हो रही। हम यह भी देख रहे कि क्या यह मजिस्ट्रेट के हालिया आदेश से संबंधित है, जैसे किसी आरोपी की जमानत खारिज होना।”

*सुरक्षा बढ़ाई*
इलाके में गश्त बढ़ा दी गई है, और मजिस्ट्रेट को अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान की गई। राज्य पुलिस मुख्यालय ने भी नोटिस लिया, हाईकोर्ट को सूचित करने की प्रक्रिया चल रही।

*न्याय व्यवस्था पर खतरा*
यह घटना न्यायिक अधिकारियों की सुरक्षा को चुनौती देती है। विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसे मामलों में त्वरित जांच और सख्त सजा जरूरी। स्थानीय प्रशासन ने अपील की कि कोई जानकारी हो तो थाने में बताएं। हमलावरों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई होगी।