
बड़वानी में प्रधान आरक्षक ने सरकारी आवास में फांसी लगाकर दी जान
बड़वानी: मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले में बुधवार सुबह न्यू डीआरपी लाइन में पदस्थ एक प्रधान आरक्षक ने अपने सरकारी आवास में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धीरज बब्बर ने बताया कि मृतक की पहचान 35 वर्षीय प्रधान आरक्षक मनीष बामनिया के रूप में हुई है। वह मूल रूप से धार जिले के डही क्षेत्र के निवासी थे और वर्तमान में न्यू डीआरपी लाइन बड़वानी में पदस्थ थे। मनीष बामनिया सरकारी क्वार्टर में अकेले रह रहे थे, जबकि उनकी पत्नी धार जिले के कुक्षी में स्वास्थ्य विभाग में नर्स के पद पर कार्यरत हैं। उनके दो छोटे बच्चे भी हैं।
बुधवार सुबह से ही मनीष के मित्र उन्हें लगातार फोन कर रहे थे, लेकिन कॉल रिसीव नहीं होने पर संदेह गहराया। इसके बाद मित्र जब उनके क्वार्टर पहुंचे और दरवाजा खटखटाया, तो अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। दरवाजा तोड़ने पर मनीष बामनिया का शव पंखे से फंदे पर लटका मिला।
प्रारंभिक जांच में पति-पत्नी के बीच पारिवारिक विवाद की बात सामने आई है। हालांकि, मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।
सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक जगदीश डाबर मौके पर पहुंचे और जांच के निर्देश दिए। कोतवाली थाना प्रभारी दिनेश कुशवाहा ने बताया कि परिजनों के आने के बाद गुरुवार को पोस्टमार्टम कराया जाएगा। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।





