प्रभारी मंत्री डंग ने मंत्री पटेल, राज्यसभा व लोकसभा सांसद के साथ किया जिला अस्पताल में बने ऑक्सीजन प्लान्ट और बेडों का निरीक्षण

663

बड़वानी से सचिन राठौर की रिपोर्ट

बड़वानी- प्रभारी मंत्री हरदीपसिंह डंग ने कैबिनेट मंत्री प्रेमसिंह पटेल राज्यसभा व लोकसभा सांसद के साथ किया जिला अस्पताल में बने ऑक्सीजन प्लान्ट व अस्पताल के बेडों का निरीक्षण, तीसरी लहर की आशंका को लेकर तैयारियों पर जताई संतुष्टि, मीडिया द्वारा दिग्विजय के बयान के सवाल पर कहा उनकी मानसिकता सब जानते है बात करना व्यर्थ है उनके बारे में

बड़वानी- प्रभारी मंत्री हरदीपसिंह डंग ने आज भाजपा नेताओं व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ स्वास्थ्य विभाग की तीसरी लहर को लेकर तैयारियां का जायजा लिया।

ऑक्सीजन प्लांट व बेड तक ऑक्सीजन पहुँचने वाले सिस्टम को देखा। साथ ही प्रभारी मंत्री डंग ने कहा कि जिला अस्पताल में भी सभी तैयारियां पूर्ण हैं। सभी बेड तक ऑक्सीजन पहुँच रही है। साथ ही बच्चों के लिए भी बेड तैयार हैं। तीसरी लहर नहीं आये भगवान से यही चाहते हैं फिर भी यदि तीसरी लहर आती है तो सभी तैयारियां पूर्ण हैं।

वहीं मीडिया द्वारा दिग्विजय सिंह के गाय पर बयान को लेकर कहा कि पूरा हिंदुस्तान उनकी मानसिकता जानता है। उस बारे में बात करना ही व्यर्थ है।

बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच नेताओं व राजनीतिक कार्यक्रम में भीड़ को लेकर किए सवाल को टालते हुए सभी को कोरोना गाइडलाइंस पालन करने की बात कही।

देखिए वीडियो: क्या कह रहे हैं, हरदीपसिंह डंग (प्रभारी मंत्री)-