प्रभारी मंत्री सिलावट एवं GDCA के उपाध्यक्ष महाआर्यमन सिंधिया ने मेले में लिया चाट पकौड़ी का आनंद

1414

प्रभारी मंत्री सिलावट एवं GDCA के उपाध्यक्ष महाआर्यमन सिंधिया ने मेले में लिया चाट पकौड़ी का आनंद

ग्वालियर। जिले के प्रभारी मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट एवं जीडीसीए के उपाध्यक्ष श्री महाआर्यमन सिंधिया ने देर शाम ग्वालियर व्यापार मेले में भ्रमण कर झूला सेक्टर, ऑटोमोबाइल सेक्टर, शिल्प बाजार, इलेक्ट्रॉनिक शोरूम एवं खानपान बाजार में भ्रमण किया तथा मद्रास कैफे पर जाट पकोड़े का आनंद लिया।

IMG 20230203 WA0090

इसकी साथ ही मेले में विभिन्न प्रकार के व्यवसाय करने वाले छोटे-छोटे वेंडरों से चर्चा की। भ्रमण के दौरान श्री सागर सिंह तोमर सहित अधिकारीगण एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।