प्रभारी मंत्री सिलावट ने किया शहर का निरीक्षण, सड़कें और सफाई व्यवस्था को देखा

अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

486

प्रभारी मंत्री सिलावट ने किया शहर का निरीक्षण, सड़कें और सफाई व्यवस्था को देखा

ग्वालियर: प्रभारी मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने आज मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के प्रथम दिवस सुबह-सुबह ग्वालियर शहर का भ्रमण किया तथा शहर की सड़कों को देखा और साफ सफाई व्यवस्था को भी देखा तथा आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
प्रभारी मंत्री श्री सिलावट ने राज पाएगा रोड, कंपू आमखो रोड सहित अन्य कई सड़कों का निरीक्षण किया तथा सड़कों के निर्माण की प्रगति का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को ठीक समय पर निर्माण कार्य को पूर्ण करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही जयारोग्य चिकित्सालय में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया तथा ट्रॉमा सेंटर के बाहर बैठे मरीजों के परिजनों से चर्चा की और अस्पताल प्रबंधन को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

इससे पूर्व सात नंबर चौराहे मुरार पर आयोजित स्वच्छता जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया तथा सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि शहर में साफ सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए डोर टू डोर कचरा संग्रहण समय पर हो तथा प्रतिदिन समय पर कचरा उठे।
उन्होंने आम नागरिकों से आग्रह किया कि शहर को साफ व स्वच्छ रखने के लिए सभी सहभागिता करें और ग्वालियर शहर को स्वच्छ शहरों की श्रेणी में सबसे अग्रणी बनाने में सहयोग करें। इस अवसर पर वीर क्रांतिकारी भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया।

निरीक्षण के दौरान सभापति श्री मनोज सिंह तोमर, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री अभय चौधरी, कलेक्टर श्री कौशलेंद्र विक्रम सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री अमित सांघी, नगर निगम आयुक्त श्री किशोर कन्याल, सीईओ स्मार्ट सिटी श्रीमती नीतू माथुर सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।