गांधी स्‍टेडियम और सूखा सरोवर में 25 हजार नागरिक साक्षी बने रावण वध के

796

 

वरिष्ठ पत्रकार चंद्रकांत अग्रवाल की रिपोर्ट

इटारसी। सांस्‍कृतिक राष्‍ट्रवाद की भूमि इटारसी में नगरपालिका परिषद इटारसी द्वारा आयोजित श्रीरामलीला दशहरा महोत्‍सव का रात में रंगारंग समारोह में समापन हो गया। गांधी मैदान और सूखा सरोवर में भगवान राम ने युद्ध में रावण का वध किया और उनका अयोध्‍या में राज्‍याभिषेक हुआ। इसके साथ ही दोनों स्‍थानों पर रावण व कुंभकरण के पुतले के दहन किया गया। गांधी स्‍टेडियम में इस वर्ष विशेष आकर्षण मंच से ही भगवान राम द्वारा रावण के पुतले को अग्निबाण मारना रहा। 120 मीटर लंबी दूरी पर मौजूद रावण को रामजी के अग्निबाण ने जब मारा तो नागरिकों ने जमकर उल्‍लास मनाया गया।

कार्यक्रम के दौरान मुख्‍य अतिथि के रूप में मप्र विधानसभा के पूर्व अध्‍यक्ष व विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा, विशिष्ठ अतिथियों में नगरपालिका परिषद अध्‍यक्ष पंकज चौरे, उपाध्‍यक्ष निर्मल सिंह राजपूत, एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी, पूर्व नगरपालिका अध्‍यक्ष रविकिशोर जायसवाल, सीएमओ हेमेश्‍वरी पटले, विधायक प्रतिनिधि जगदीश मालवीय, समस्‍त सभापति, पार्षदगण उपस्थित रहे। प्रारंभ में नपाध्यक्ष पंकज चौरे ने स्वागत उद्बोधन दिया। मुख्य अतिथि डा. शर्मा ने अपने विद्वता पूर्ण उद्बोधन में संस्कृत के श्लोक व रामचरित मानस की चौपाइयों का उल्लेख करते हुए सभी नागरिकों को विजयादशमी की बधाई दी।

कार्यक्रम में नवरात्र में प्रशासनिक व्‍यवस्‍था, सुरक्षा व्‍यवस्‍था के साथ ही शहर की बिजली व्‍यवस्‍था दुरुस्‍त रखने वाले अधिकारी एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी, तहसीलदार राजीव कहार, एसडीओपी महेंद्र सिंह चौहान, टीआई रामस्‍नेही चौहान, बिजली विभाग प्रबंधक डेलन पटेल के साथ ही श्रीरामलीला के मंच का संचालन कर रहे युवा पार्षद राहुल प्रधान, रामलीला मैदान की व्‍यवस्‍थाएं देखने वाले समाजसेवी संजीव दीपू अग्रवाल को सम्‍मानित किया गया। रावण के वध के साथ ही गांधी मैदान व सूखा सरोवर में जमकर आतिशबाजी हुई। पुतले में ही पटाखे लगाए गए थे। वहीं इसके अतिरिक्‍त भी आतिशबाजी की गई।