Seema Heder:भारत में ‘देवी’ माना जाता है, पाकिस्तान में लोग महिला को ‘पैर की जूती’ समझते हैं

794
Seema Heder
Seema Heder

Seema Heder:भारत में ‘देवी’ माना जाता है, पाकिस्तान में लोग महिला को ‘पैर की जूती’ समझते हैं

केंद्र सरकार द्वारा बुलाए गए संसद के विशेष सत्र में ऐतिहासिक महिला आरक्षण बिल को पेश कर दिया गया है। मोदी सरकार ने इस बिल को नारी शक्ति वंदन विधेयक नाम दिया है। महिलाओं को आरक्षण देने की बात पर सभी विपक्षी दलों ने भी संसद में केंद्र सरकार का साथ दिया है। वहीं, अब पाकिस्तान से भारत में आई सीमा हैदर भी इस बिल की तारीफ करने के लिए सामने आई हैं। आइए जानते हैं सीमा ने महिला आरक्षण बिल को लेकर क्या कहा…

सीमा ने महिला अधिकारों और उनके आत्मसम्मान पर भारत और पाकिस्तान के बीच तुलना करते हुए कहा, भारत में महिलाओं को ‘देवी’ माना जाता है, तो वहीं पाकिस्तान में लोग महिला को ‘पैर की जूती’ समझते हैं.

पाकिस्तानी महिला सीमा सचिन मीणा ने पाकिस्तान सरकार को लताड़ते हुए कहा, ‘भारत सरकार महिला बिल के द्वारा महिलाओं के लिए बहुत बड़ा काम करने जा रही है. पाकिस्तान के लोग और वहां की सरकार तो औरतों को पैरों की जूती समझते हैं. वहीं भारत में महिलाओं को ‘देवी’ माना जाता है और पूरा सम्मान दिया जाता है. सीमा हैदर ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी औरतों को सम्मान दे रहे हैं. यह बहुत खुशी की बात है. भारत माता की जय..’

 सीमा हैदर ने एक वीडियो जारी करते हुए इस बिल पर अपनी राय दी है। सीमा ने कहा कि भारत सरकार महिलाओं के लिए बहुत बड़ा काम करने जा रही है। उन्होंने कहा कि जिस तरह उनके भाई डॉ. एपी सिंह देश की महिलाओं के लगातार काम कर रहे हैं ठीक उसी तरह भारत सरकार महिलाओं को आरक्षण दे रही है जो कि बहुत बड़ा काम होगा।

Seema Haider- एक कॉंस्टेबल की नौकरी चली गई, बॉर्डर में हुई थी ये चूक?/